
जम्मू-कश्मीर विधानसभा सत्र में गुरुवार को विपक्षी विधायकों ने बाढ़ पर चर्चा की मांग को लेकर हंगामा किया। इस दौरान भाजपा और नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायकों के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली। भाजपा और नेकां के विधायकों ने सदन के अंदर जोरदार नारेबाजी करते हुए जमकर हंगामा किया, जिससे कार्यवाही बाधित हुई।
जम्मू-कश्मीर विधानसभा सत्र पर भाजपा विधायक शगुन परिहार ने कहा, “हम जनता के मुद्दे उठाने और उनका समाधान निकालने की कोशिश कर रहे हैं। नेशनल कॉन्फ्रेंस न तो उन मुद्दों को सुनना चाहती है और न ही उनका समाधान करना चाहती है। अगर मुद्दे नहीं सुलझते, तो यह नेशनल कॉन्फ्रेंस सरकार की विफलता है।”
इससे पहले विधानसभा की कार्यवाही के चौथे दिन बुधवार को ‘हिंदू राष्ट्रवादी’ शब्द पर जमकर हंगामा हुआ। बात किश्तवाड़ से भाजपा की युवा विधायक शगुन परिहार से शुरू हुई। उन्होंने उमर सरकार पर बड़ा आरोप लगाया कि किश्तवाड़ के कुछ इलाकों की उपेक्षा सिर्फ इसलिए की जा रही है क्योंकि वहां राष्ट्रवादी हिंदू रहते हैं। शून्यकाल में उनकी इस टिप्पणी से सदन में सियासी भूचाल आ गया। सत्ता पक्ष एनसी के विधायक एक साथ खड़े हो गए और शगुन के बयान को सांप्रदायिक बताने लगे। इस मुद्दे पर नेकां के साथ कांग्रेस भी खड़ी दिखाई दी।



