जम्मू: आईजी BSF ने कहा- ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में कई ठिकानों को नष्ट करने के बाद भी लाइन ऑफ कंट्रोल के पार आतंकवादी लॉन्चिंग पैड सक्रिय हैं। नियंत्रण रेखा के पार लगातार आतंकवादियों की मौजूदगी देखी गई है। सर्दियों में घुसपैठ की आशंका व कम दृश्यता को देखते हुए आधुनिक सैन्य उपकरण तैनात किए गए हैं।

ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ। यह जानकारी सीमा सुरक्षा बल के इंस्पेक्टर जनरल (आईजी) अशोक यादव ने रविवार दी। वे श्रीनगर में पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने आगे बताया, सेना और बीएसएफ ने बहुत सारे लॉन्चिंग पैड्स को ध्वस्त किया था और पाकिस्तान की कई लोकेशन को भी। जो लॉन्चिंग पैड ध्वस्त हो गए थे और जिन पर अधिक खतरा था उन्हें थोड़ा इधर-उधर किया गया है। अभी भी काफी लॉन्चिंग पैड्स नियंत्रण रेखा के पार सक्रिय हैं और उसमें लगातार आतंकवादियों की मौजूदगी देखी गई है।

उन्होंने कहा, सर्दियां शुरू होने से पहले उनकी पूरी कोशिश होती है कि ज्यादा से ज्यादा घुसपैठ कर सकें। आजकल दृश्यता भी कम है लेकिन आधुनिक सर्विलांस उपकरण एलसी पर तैनात किए गए हैं और जो भी ऐसी पॉइंट रहते हैं जहां से घुसपैठ की संभावना अधिक है वहां सतर्कता बढ़ाई जाती है। पूरी कोशिश है कि आतंकवादियों की हर कोशिश को नाकाम बनाया जा सके।

मिलेगा करारा जवाब
यादव ने कहा- पाकिस्तान की ओर से जब भी कोई कार्रवाई होगी तो करारा जवाब दिया जाएगा। पाकिस्तान की हमेशा कोशिश होती है कि वो सीमा पार से लगातार आतंकवादियों की घुसपैठ के साथ-साथ हथियारों और नशे की तस्करी करना रहे। लेकिन जिस चौकसी से साथ हम एलओसी पर सेना के साथ तैनात हैं, उनके जो भी कोई प्रयास होंगे हम उन्हें नाकाम करने में सक्षम हैं।

नई तकनीक सीख रही फौज
एक सवाल के जवाब में आईजी बीएसएफ ने कहा कि जब भी कोई चुनौती आती है वो हमारे लिए सीखने का अनुभव बनते हैं और ऑपरेशन सिंदूर के दौरान बहुत कुछ सीखने को मिला है। इसी को ध्यान में रखते हुए नई तकनीक और प्रशिक्षण शामिल किया जिससे आने वाले समय में अगर ऐसी कोई स्थिति आती है तो उससे निपटने में और ज्यादा सक्षम होंगे।

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube