चांदी की कीमत में 3500 रुपये का उछाल, बना नया रिकॉर्ड

सोने-चांदी के भाव में सोमवार को भारी उछाल देखने को मिला। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को मल्टी कोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर चांदी की कीमत में 3500 रुपये से ज्यादा की बढ़त देखी गई। इसके साथ ही चांदी अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गई। वहीं सोने का वायदा भाव भी 1200 रुपये से ज्यादा बढ़ गया।

चांदी ₹1,78,489 के नए उच्च स्तर पर पहुंच गई
चांदी ने सुबह के कारोबार में तूफानी रफ्तार पकड़ी और एमसीएक्स पर अपने पिछले बंद भाव ₹1,74,981 प्रति किलो के मुकाबले ₹1,76,452 पर खुली। शुरुआती 15 मिनट में ही वायदा कारोबार में तेजी बढ़ी और चांदी उछलकर ₹1,78,489 के नए उच्च स्तर पर पहुंच गई। यानी चांदी में ₹3,508 प्रति किलो तक की तेजी दर्ज की गई।

तेजी के बावजूद सोने पर सर्वचालिक उच्च स्तर पर पहुंचा
सोने की बात करें तो यह भी मजबूत बढ़त के साथ खुला। 5 फरवरी एक्सपायरी वाला गोल्ड कॉन्ट्रैक्ट खुलते ही चढ़कर ₹1,30,794 प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करने लगा। पिछले कारोबारी दिन सोना ₹1,29,504 पर बंद हुआ था, इस तरह कीमत में ₹1,290 प्रति 10 ग्राम की छलांग लग गई।

तेजी के बावजूद गोल्ड अभी भी अपने सर्वकालिक उच्च स्तर से नीचे है। एमसीएक्स पर 24 कैरेट सोने का ऑल-टाइम हाई ₹1,34,024 प्रति 10 ग्राम है, जबकि मौजूदा तेजी के बाद भी सोना इस रिकॉर्ड से करीब ₹4,000 सस्ता ट्रेड हो रहा है।

घेरलू बाजार में सोने-चांदी का भाव
घरेलू बाजार में अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार बीते शुक्रवार को सोने की कीमत टूटकर 1,29,460 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई थी । हालांकि, चांदी की कीमत बढ़कर 1,68,200 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई थी।

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube