गर्मी से राहत के लिए तापसी पन्नू ने बांटे वटर कूलिंग जग, शेयर किया वीडियो

मुंबई। मुंबई में खूब गर्मी पड़ रही है और तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चला गया है। हाल ही में कूलर और फैन बांटने के बाद अब अभिनेत्री तापसी पन्नू ने गर्मी से निपटने के लिए झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले परिवारों को वाटर कूलिंग जग बांटे। हेमकुंट फाउंडेशन के साथ आगे आई अभिनेत्री ने देशवासियों से भी खास अपील की।

सोशल वर्क में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने वाली अभिनेत्री ने वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जिसमें वह हेमकुंट फाउंडेशन के सदस्यों के साथ एक बस्ती का दौरा करती और झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले लोगों को वाटर कूलिंग जग के साथ पानी की बोतल भी बांटती नजर आईं।

तापसी ने वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए देशवासियों से इस काम के लिए आगे आने और योगदान देने की अपील के साथ कैप्शन में लिखा, “अगला कदम उठाने के लिए आपको बस इरादे की जरूरत है। हेमकुंट फाउंडेशन की सहायता करने के लिए आगे आएं।”

इससे पहले तापसी ने वंचितों को वाटर कूलर और फैन बांटे थे। अभिनेत्री का मानना है कि लोग अक्सर पंखे या कूलर जैसी बुनियादी सुविधाओं को अनदेखा कर देते हैं, लेकिन बहुत से लोगों के लिए भीषण गर्मी में यह वरदान की तरह है। इस पहल से वह प्रभावित हैं और इसका हिस्सा बनकर बेहद खुश भी हैं।

हेमकुंट फाउंडेशन के निदेशक हरतीरथ सिंह हैं।

वर्कफ्रंट की बात करें तो तापसी पन्नू की अपकमिंग फिल्म गांधारी है, जिसकी शूटिंग पूरी हो चुकी है। सोशल मीडिया पर इश्वाक सिंह, लेखिका कनिका ढिल्लों और निर्देशक देवाशीष मखीजा की तस्वीरों को पोस्ट करते हुए अभिनेत्री ने बताया था कि इस फिल्म के लिए उन्होंने खूब मेहनत की है।

कनिका ढिल्लों के साथ तापसी पन्नू कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं। गांधारी दोनों की साथ में छठी फिल्म है। दोनों साथ में मनमर्जियां, हसीन दिलरुबा और फिर आई हसीन दिलरुबा जैसी फिल्मों में नजर आई हैं।

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube