कौन हैं जेसिका हाइन्स? आमिर खान के भाई ने लगाए एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का आरोप

मेला फिल्म एक्टर फैसल खान ने अपने भाई और सुपरस्टार आमिर खान को लेकर मोर्चा खोल रखा है। लंबे समय से वह अपनी फैमिली और आमिर पर कई तरह के गंभीर आरोप लगाते हुए नजर आए हैं। लेकिन सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में फैसल ने कुछ ऐसे दावे किए हैं, जिसने मनोरंजन जगत में सनसनी मचा दी है।

फैसल खान ने आरोप लगाते हुए बताया है कि शादीशुदा होने के बावजूद आमिर खान का जेसिका हाइंस नामक विदेशी महिला के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर था और उनसे एक बेटा भी है। आइए जानते हैं कि आखिर जेसिका कौन हैं।

कौन हैं जेसिका हाइंस
फैसल खान के भाई आमिर खान पर लगाए गए गंभीर आरोपों के बाद जेसिका हाइंस का नाम चर्चा में आ गया है। उन्होंने बताया था कि विदेशी लेखिका के साथ आमिर के संबंध रहा। जेसिका के बारे में आपको बता दें कि वह ब्रिटिश एक्ट्रेस, लेखिका और डायरेक्टर के तौर पर पहचानी जाती हैं। अपने करियर में उन्होंने द रॉयल फैमिली, ट्वेंटी ट्वेल्व और देयर सी गोज जैसे कई थ्रिलर में अहम भूमिका अदा की है। इसके अलावा उन्होंने कई किताबों और उपन्यासों को भी लिखा है।

आमिर की तरफ से नहीं आई प्रतिक्रिया
कुछ दिन पहले फैसल खान के घर में बंद करने वाले आरोप को लेकर आमिर खान की फैमिली की तरफ से बयान आया था और ऐसे दावों को बेबुनियाद बताया था। हालांकि, जेसिका हाइंस के मामले पर अभी आमिर या परिवार की तरफ से किसी भी तरह की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube