केबल टीवी कारोबार को खत्म कर रहे ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म्स: केपीएमजी

दिग्गज ऑनलाइन स्ट्रीमिंग नेटफ्लिक्स और अन्य ओवर-द-टॉप (ओटीटी) के भारत में आने के बाद लोगों का रुझान बढ़ा है. ये प्लेटफार्म्स धीरे-धीरे लेकिन लगातार केबल टीवी कारोबार को खत्म कर रहे हैं. केपीएमजी की एक नई रिपोर्ट से यह जानकारी मिली है.

इसमें कहा गया है कि वित्त वर्ष 2019 में केबल और सेटेलाइट (सीएंडएस) के करीब 1.2-1.5 करोड़ सक्रिय ग्राहकों की संख्या कमी आई है. वित्त वर्ष 2019 में ग्राहकी राजस्व की वृद्धि दर अच्छी खासी 8.1 फीसदी रही, जो कि 463 करोड़ रुपये तक पहुंच गई.

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube