कानपुर दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा-डीजीपी

कानपुर के चौबेपुर थानाक्षेत्र में गुरुवार रात अपराधियों के साथ मुठभेड में एक पुलिस उपाधीक्षक सहित आठ पुलिसकर्मियों के शहीद होने को ‘बेहद दुर्भाग्यपूर्ण’ बताते हुए उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) हितेश चंद्र अवस्थी ने कहा है कि हम जल्द ही मामले की तह तक पहुंचेंगे। अवस्थी ने शुक्रवार को कहा, ‘पुलिस कार्रवाई हो रही है और दो अपराधी मुठभेड में मारे भी गए हैं। टीमें अभी भी कार्यरत हैं। सीमाएं सील कर दी गई हैं और एसएसपी कई टीमों का ‘सुपरविजन’ कर रहे हैं। सबेरे से कार्रवाई हो रही है। इनमें यहां की और लखनऊ से आई एसटीएफ की टीम भी लगी हुई है। हम जल्द ही मामले की तह तक पहुंचेंगे और अपराधियों को वहीं पहुंचाएंगे, जहां उन्हें होना चाहिए।’

डीजीपी ने कहा, ‘आपको मालूम है कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना है, जिसमें डयूटी पर कार्यरत पुलिस अधिकारी, पुलिस के कॉन्स्टेबल और सब इंस्पेक्टर पर ये कायराना हमला अपराधी तत्वों द्वारा किया गया है और हमला करने के बाद वे भाग गए।’ उन्होंने कहा, ‘यहां जो हमारी पुलिस पार्टी आई थी, उसको साजिश के तहत… अर्थ मूवर मशीन से रास्ता रोका गया और अंधेरे का फायदा उठाकर हमला किया गया। ये जो भी घटना हुई है, बिना सोची समझी साजिश के नहीं हुई है।’

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com