कहां हैं पूर्व उपराष्ट्रपति धनखड़, कपिल सिब्बल के बाद संजय राउत ने उठाए सवाल

शिवसेना UBT सांसद संजय राउत ने गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का पता लगाने की मांग की है। राउत ने धनखड़ के स्वास्थ्य और सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि राज्यसभा के कुछ सदस्य भी उनसे संपर्क करने में असफल रहे हैं और सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करने पर विचार कर रहे हैं।

पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ कहा हैं

पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद से उनके बारे में कोई जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। विपक्ष लगातार धनखड़ को लेकर सवाल खड़े कर रहा है। कपिल सिब्बल के बाद अब शिवसेना UBT के सांसद संजय राउत ने भी पूर्व उपराष्ट्रपति को लेकर सवाल खड़े किए हैं।

संजय राउत ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का पता लगाने की मांग की और उन्होंने दावा किया कि है कि उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा है।

बता दें, जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए मानसून सत्र के पहले दिन 21 जुलाई को अचानक उपराष्ट्रपति के पद से इस्तीफा दे दिया था।

संजय राउत ने गृहमंत्री अमित शाह को लिखा पत्र

गृहमंत्री अमित शाह को लिखे पत्र में संजय राउत ने कहा, “पूर्व उपराष्ट्रपति के बारे में कोई जानकारी नहीं है कि वे कहां है? उनका मौदूजा पता क्या है, उनका स्वास्थ्य कैसा है? इस विषय पर कुछ भी स्पष्टता नहीं है। राज्यसभा के कुछ सदस्यों ने उनसे संपर्क करने की कोशिश की लेकिन असफल रहे।”

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube