ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता पर गदगद रवीना-शेखर समेत अन्य सेलेब्स, बोले- ‘आतंक के लिए कोई जगह नहीं’

मुंबई। जम्मू के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के करीब 2 हफ्ते बाद भारत ने पाकिस्तान को मजा चखाते हुए 9 ठिकानों पर बुधवार को हमला किया। भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया है। हमारी सेना के साहस को आम लोग ही नहीं बल्कि मनोरंजन जगत के सितारे भी नमन कर रहे हैं।

‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता पर शेखर कपूर, रवीना टंडन, सुनील शेट्टी, रणदीप हुड्डा, सिद्धार्थ मल्होत्रा, मनीष पॉल, अमीषा पटेल, रोहित शेट्टी, संजय दत्त, जैकी भगनानी समेत अन्य सितारों की प्रतिक्रिया सामने आई है।

फिल्म निर्माता-निर्देशक शेखर कपूर ने भारतीय सेना को सलाम करते हुए एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया। उन्होंने लिखा, “पहलगाम आतंकी हमले पर भारत की प्रतिक्रिया एक ऐसे राष्ट्र के लिए उपयुक्त है, जो दुनिया को दिखा रहा है कि वह कितना जिम्मेदार और आश्वस्त है।”

कपूर ने आगे लिखा, “युद्ध को लेकर बिना किसी बयानबाजी के ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया गया। यह उन क्षेत्रों और संगठनों पर एक सटीक प्रहार है, जिन्होंने निर्दोष नागरिकों को मारने वाले आतंकियों का समर्थन किया था।”

अभिनेत्री रवीना टंडन ने लिखा, “भारत हमेशा शांति के पक्ष में खड़ा रहा है। फिर भी, दशकों से हम ऐसे हमलों के शिकार होते आए हैं। दोनों देशों के बीच शांति के लिए कई पहल और बातचीत हुई। इसके बावजूद, पाकिस्तान लगातार अपनी सेना की मदद से ऐसा करता आया है, जिसकी वजह से अनगिनत निर्दोषों की जान जा चुकी है।”

उन्होंने आगे लिखा, “दुनिया को अब आतंकी कारखानों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। भारत की कार्रवाई सोची-समझी है, जिसका उद्देश्य केवल आतंकियों को खत्म करने का है, न कि नागरिकों को। हमारे सैनिकों के साथ देशवासियों ने धैर्य और साहस दिखाया। मैं देश, हमारे सशस्त्र बलों, लीडर्स के साथ खड़ी हूं। श्री राम हमें बुराई का नाश करने के लिए मार्गदर्शन दें।”

अभिनेता सुनील शेट्टी ने लिखा, “आतंक के लिए कोई जगह नहीं है। जीरो टॉलरेंस, टोटल जस्टिस।”

रणदीप हुड्डा और संजय दत्त ने लिखा, “जय हिंद।” अभिनेता मनीष पॉल ने लिखा, “जय हिंद, जय हिंद की सेना।”

अभिनेत्री अमीषा पटेल ने इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन पर लिखा, “जय हिंद।”

पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के जवाबी कार्रवाई के तहत भारतीय सशस्त्र बलों ने बुधवार को ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया, जिसके तहत पाकिस्तान और पीओके में 9 आतंकी शिविरों पर हमले किए गए

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube