ऐसा अनोखा शिवलिंग, जिसे हिंदू और मुस्लिम दोनों हैं पूजते

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के सरया तिवारी गांव में एक शिवलिंग है, जिसे हिंदू ही नहीं बल्कि मुसलमान भी शिवलिंग के सामने सिर झुकाते हैं. हां, आपने सही पढ़ा.

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले से लगभग 35 किलोमीटर दूर स्थित सरया तिवारी गांव में एक ऐसा शिवलिंग है, जिसे देखने हर साल हजारों लोग आते हैं. इस शिवलिंग की खास बात यह है कि यहां केवल हिंदू श्रद्धालु ही नहीं, बल्कि मुस्लिम भी पूजा-अराधना करते हैं. यह स्थान सांप्रदायिक सौहार्द और आस्था की मिसाल बन चुका है

रोचक है यह कहानी

स्थानीय लोगों के अनुसार, इस शिवलिंग को ‘झारखंडी शिव’ के नाम से जाना जाता है. यहां महाशिवरात्रि के अवसर पर भव्य मेले का आयोजन होता है, जिसमें दूर-दूर से भक्त पहुंचते हैं. लेकिन इस स्थान की सबसे रोचक और ऐतिहासिक बात यह है कि यहां मुस्लिम भी पूरी श्रद्धा के साथ शिवलिंग के समक्ष सिर झुकाते हैं और इस्लामिक कलमा पढ़ते हैं.

नहीं तोड़ पाया मंदिर

इस शिवलिंग के पीछे एक ऐतिहासिक मान्यता जुड़ी है. कहा जाता है कि जब महमूद गजनवी ने भारत पर आक्रमण किया था, तब उसने इस मंदिर को भी नष्ट करने की कोशिश की थी. उसने शिवलिंग को तोड़ने का भरसक प्रयास किया, लेकिन वह इसमें असफल रहा. शिवलिंग अपनी जगह से टस से मस नहीं हुआ.

 

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube