
एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम का एलान आज यानी 19 अगस्त को होने जा रहा है। टीम के चयन के लिए दोपहर 1:30 बजे मुंबई स्थित बीसीसीआई मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी गई है।
इस दौरान टीम इंडिया के टी20I कप्तान सूर्यकुमार यादव और बीसीसीआई की चयन समिति के चेयरमैन अजीत अगरकर दोनों ही प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे। बता दें कि यह टूर्नामेंट 9 से 28 सितंबर तक यूएई में खेला जाएगा। अब मुंबई में होने वाली इस प्रेस कॉन्फ्रेंस को फैंस कैसे लाइव देख सकते हैं, आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स।
एशिया कप टीम इंडिया की लाइव स्ट्रीमिंगडिटेल्स
भारतीय टीम (भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम) के चयन से पहले सबसे बड़ी चर्चा इस बात पर हो रही है कि युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को टीम में जगह मिलेगी या नहीं। गिल भारत के युवा बल्लेबाजों में से एक हैं, लेकिन अभी तक मौजूदा टी20 सेटअप में पूरी तरह फिट नहीं बैठ पाए हैं।
अगर उन्हें मौका मिलता है तो इसकी कीमत तिलक वर्मा, यशस्वी जायसवाल या किसी एक को चुकानी पड़ सकती है।