एमपी: सीएम यादव ने होमगार्ड के स्थापना दिवस पर की बड़ी घोषणा

मध्यप्रदेश में सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। प्रदेश में आगामी सिंहस्थ महाकुंभ की तैयारियों को देखते हुए 5,000 नए होमगार्ड की भर्ती की जाएगी। यह घोषणा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल में आयोजित होमगार्ड स्थापना दिवस के अवसर पर की। होमगार्ड ग्राउंड में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री ने परेड की सलामी ली और विभाग के कामकाज की सराहना की। उन्होंने बताया कि प्रदेश में बैगा, सहरिया और भारिया समुदायों की विशेष बटालियन का गठन किया जाएगा।

सीएम ने मुख्यमंत्री अदम्य साहस पुरस्कार की घोषणा भी की, जिसके तहत 10 टीमों को 51-51 हजार रुपये से सम्मानित किया जाएगा। यह पुरस्कार हर वर्ष प्रदान किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने अनुकंपा अनुदान राशि बढ़ाने, हर देवालय में होमगार्ड द्वारा प्रार्थना आयोजन, और जवानों के लिए स्थायी आवास उपलब्ध कराने की योजना की भी जानकारी दी। डॉ. मोहन यादव ने दो महीने के सेवा बाध्यकाल को समाप्त करने का फैसला भी घोषित किया। सीएम ने कहा कि होमगार्ड कभी पीछे नहीं रहते “न ये पुलिस से कम हैं और न पुलिस से अलग हैं। जहां भी आपात स्थिति होती है, होमगार्ड सबसे पहले पहुंचते हैं। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष जलभराव और आपदा की स्थितियों में होमगार्ड जवानों ने 5 हजार से अधिक लोगों की जान बचाई, और खुद को “जनसेवा के जलदूत” के रूप में साबित किया।

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube