एमपी ओपन बोर्ड ने जारी किए कक्षा पांचवीं-आठवीं के प्रवेश पत्र

मध्य प्रदेश राज्य ओपन स्कूल शिक्षा बोर्ड (एमपीएसओएस) ने एमपी स्टेट ओपन स्कूल परीक्षाओं के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। परीक्षा के लिए पंजीकृत विद्यार्थी आधिकारिक वेबसाइट mpsos.nic.in से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

एमपी स्टेट ओपन स्कूल की 5वीं, 8वीं, 10वीं, 12वीं और ‘रूक जाना नहीं/आ लौट चलें’ के साथ-साथ सीबीएसई ऑन डिमांड परीक्षाएं 15 दिसंबर से शुरू होंगी। एमपीएसओएस ने इन सभी परीक्षाओं के लिए विस्तृत टाइम टेबल पहले ही जारी कर दिया है।

परीक्षा का समय
एमपी स्टेट ओपन स्कूल परीक्षा के लिए सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर दोपहर 1:30 बजे उपस्थित होना अनिवार्य है। परीक्षा कक्ष में 1:45 बजे के बाद किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। परीक्षा प्रारंभ होने से 10 मिनट पहले उत्तरपुस्तिका और 5 मिनट पहले प्रश्न पत्र वितरित किए जाएंगे।

एमपी स्टेट ओपन स्कूल 10वीं-12वीं परीक्षा शेड्यूल
एमपी स्टेट ओपन स्कूल 10वीं की परीक्षा 15 दिसंबर से शुरू होगी और 26 दिसंबर को उर्दू विषय की परीक्षा के साथ समाप्त होगी। विद्यार्थी आधिकारिक वेबसाइट mpsos.nic.in
से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं और टाइम टेबल के अनुसार तैयारी कर सकते हैं। वहीं, एमपीएसओएस 12वीं की परीक्षा भी 15 दिसंबर से शुरू होगी और 29 दिसंबर को अकाउंटिंग विषय के पेपर के साथ समाप्त होगी।

ऐसे डाउनलोड करें प्रवेश पत्र
वेबसाइट पर जाएं और ब्राउजर में mpsos.nic.in खोलें।
होम पेज पर “Admit Card/प्रवेश पत्र” का विकल्प खोजें।
अपनी कक्षा (जैसे 5वीं-8वीं) और परीक्षा का चयन करें।
रोल नंबर और जन्मतिथि डालें और Submit पर क्लिक करें।
एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखेगा।
इसे डाउनलोड और इसका एक प्रिंट आउट ले लें।

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube