एनसीवेब में स्पेशल ड्राइव के तहत जारी हुई कट ऑ

दिल्ली विश्वविद्यालय के एनसीवेब ने स्पेशल ड्राइव के तहत कट ऑफ जारी कर दी है। छात्राएं 9 और 10 सितंबर को आवेदन कर 12 सितंबर तक फीस जमा कर सकती हैं।

NCWEB Special Drive 2025: डीयू के नॉन कॉलेजिएट वीमेंस एजुकेशन बोर्ड (एनसीवेब) में दाखिले के लिए स्पेशल ड्राइव के तहत सोमवार को कट ऑफ जारी की गई है। छात्राओं के पास यह अंतिम मौका है। इसके बाद सीटें भरने के लिए ड्राइव नहीं चलाई जाएगी। इस कट ऑफ में 9 से 10 सितंबर तक दाखिला लिया जा सकेगा।

स्पेशल ड्राइव में वह छात्राएं ही दाखिले के योग्य होंगी जिन्हें पहली पांच कट ऑफ और एक स्पेशल कट ऑफ के बाद भी दाखिला नहीं मिला या वह किसी कारणवश दाखिला नहीं ले सकी। स्पेशल ड्राइव में के तहत किसी भी नई छात्रा को प्रवेश नहीं मिलेगा। इस कट ऑफ में पहले दाखिला पा चुकी छात्राएं कॉलेज सेंटर भी नहीं बदल सकती हैं। स्पेशल कट ऑफ के तहत कॉलेज से अनुमति मिलने के बाद फीस का भुगतान 12 सितंबर तक किया जा सकता है।

कितनी सीटें हैं खाली?
एनसीवेब की निदेशक प्रो. गीता भट्ट ने बताया कि 15,200 सीटों में से अब तक 11,600 सीटों पर दाखिले हो चुके हैं। इस तरह से करीब 3,500 हजार सीटें अब भी खाली हैं। इन्हें भरने के लिए यह कट ऑफ जारी की गई है। अब जो कट ऑफ जारी की गई है उनमें सामान्य से ज्यादा आरक्षित सीटों पर दाखिले की गुंजाइश है। उन्होंने बताया कि यह कट ऑफ पांचवीं कट ऑफ के समान ही है इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है।

सामान्य श्रेणी की सीटें लगभग फुल, आरक्षित पर अभी भी मौका
स्पेशल ड्राइव के तहत जारी कट ऑफ में सामान्य श्रेणी के लिए लगभग सीटें फुल हो गई है लेकिन आरक्षित सीटों पर अभी भी मौका है। बीकॉम प्रोग्राम में सामान्य श्रेणी की छात्राओं के लिए 26 कॉलेज सेंटरों में से सात कॉलेज सेंटर पर दाखिला बंद हो गया है। वहीं, अन्य सेंटरों पर 40 से 45 फीसदी अंकों पर दाखिला हो जाएगा।

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube