एअर इंडिया हादसे को लेकर उठी कानूनी कार्रवाई की मांग

अहमदाबाद विमान हादसे में मारे गए स्वप्निल सोनी की बहन तृप्ति सोनी ने घटना की जांच की मांग की है और अमेरिका में कानूनी कार्रवाई करने की योजना की घोषणा की है। उन्होंने भारत सरकार पर चुनिंदा आंकड़े जारी करने का भी आरोप लगाया। तृप्ति सोनी ने खुलासा किया कि वह अमेरिका में उत्पाद दायित्व का मामला दायर करेंगे। अमेरिकी कानून उत्पाद दायित्व के बारे में सख्त हैं। इससे पहले हमें इस दुर्घटना के कारणों की जानकारी चाहिए। हमें अब तक भारत सरकार से कोई समर्थन नहीं मिला है। जवाबदेही के लिए सरकारी समर्थन जरूरी है। लेकिन हमें भारत सरकार के समर्थन की जरूरत है ताकि यह देखा जा सके कि जो जांच हो रही है वह पूरी तरह पारदर्शी और सही मायनों में निष्पक्ष और स्वतंत्र है। एक पीड़ित परिवार के रूप में हम उम्मीद करते हैं कि यह जांच जल्द से जल्द पूरी हो और सही मूल कारण लोगों के सामने रखे जाएं।

तमिलनाडु में बुजुर्गों और दिव्यांगों के घर पहुंचाई जाएगी राशन सामग्री
तमिलनाडु सरकार ने कहा कि मुख्यमंत्री एमके स्टालिन मंगलवार को 21 लाख से अधिक लाभार्थियों वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगों के दरवाजे तक राशन सामग्री पहुंचाने की योजना का शुभारंभ करेंगे। स्टालिन मुख्यमंत्री थायुमानवर योजना का शुभारंभ करेंगे। इसमें चावल और चीनी सहित राशन की वस्तुएं लाभार्थियों को उनके दरवाजे पर पहुंचाई जाएंगी। 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक और दिव्यांग राशन कार्ड धारक इस योजना के लक्षित लाभार्थी हैं। योजना से लगभग 20.42 लाख वरिष्ठ नागरिक और 1.27 लाख से अधिक दिव्यांगजन लाभान्वित होंगे। राशन सामग्री प्रत्येक दूसरे शनिवार और रविवार को लाभार्थियों के घर तक पहुंचाई जाएगी। कर्मचारी पात्र लाभार्थियों तक सामान पहुंचाएंगे। कर्मचारियों को एक इलेक्ट्रॉनिक वज़न तौलने वाली मशीन और ई-पीओएस (प्वाइंट ऑफ सेल) मशीन भी उपलब्ध कराई जाएगी।

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube