उत्तर प्रदेश में ओडीओपी के लिये हेल्पलाइन नंबर 18001800888 जारी – राघवेन्द्र प्रताप सिंह

लखनऊ। ‘एक जनपद एक उत्पाद’ यानि ‘ओडीओपी’ कार्यक्रम में शामिल होने आये राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शुक्रवार को एक टोल फ्री हेल्प लाइन नंबर भी जारी किया। यह नंबर है 18001800888।

प्रदेश के किसी भी जिले से कोई भी हस्तशिल्पी, कारीगर, हथकरघा बुनकर, कुम्हार या कोई भी छोटा काम करने वाला कारीगर अगर अपना रोजगार शुरू करना चाहता है तो वह इस नंबर पर फोन कर सरकारी सलाह हासिल कर सकता है।

राष्ट्रपति ने आज ओडीओपी की आधिकारिक वेबसाइट की भी शुरूआत की। इस मौके पर राष्ट्रपति के समक्ष विप्रो जीई हेल्थ, अमेजन, क्वालिटी कंट्रोल आफ इंडिया, नेशनल एक्सचेंज आफ इंडिया और बाम्बे एक्सचेंज आफ इंडिया की ओर से उनके अधिकारियों ने प्रदेश के अधिकारियों के साथ समझौता पर हस्ताक्षर हुए। यह कंपनिया प्रदेश के छोटे उद्यमियों को स्टार्टअप योजना के तहत विभिन्न तरीको से मदद करेंगी।

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube