स्टार प्लस का फेमस टीवी शो ‘उड़ने की आशा’ टीआरपी में नंबर 1 पर चल रहा है. शो की कहानी फैंस को काफी ज्यादा पसंद आ रही है. शो अपनी दमदार कहानी और एक्टिंग के चलते फैंस को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है. दमदार कहानी से कई पुराने शोज को टीआरपी लिस्ट में पीछे छोड़ दिया है और नंबर वन का खिताब अपने नाम कर लिया है. आइए आपको बताते हैं कि 05 मई के एपिसोड में क्या दिखाया जाएगा. शो काफी मजेदार चल रहा है.
सायली सुनाएगी दिलीप को
शो में आप देखेंगे कि दिलीप सायली को बताता है कि उसने सचिन के खिलाफ कंप्लेंट सायली की भलाई के लिए किया है. वहीं सायली दिलीप को कहती है कि तू होता कौन है मेरी भलाई करने के लिए. वहीं दिलीप चिट्टी के पास जाता है और उसे बताता है कि सायली घर वापस आ गई है और उसने मुझपर चिल्लाया भी है.
दिनेश मांगेगा रोशनी से सामान
चिट्टी जब उससे पूछता है तो दिलीप कहता है कि क्योंकि मैंने उसके पति के खिलाफ कंप्लेंट की ना इसलिए उन्होंने मुझपर चिल्लाया है. वहीं दूसरी ओर रोशनी और तेजस की दुकान पर दिनेश आता है और रोशनी से काफी सारा सामान मांगता है. जिसके बाद रोशनी उसे सामान दे देती है. वहीं जब तेजस उससे पूछता है तो वो कहती है कि ये सब उसने ईएमआई पर दिया है.
रेणुका खोलेगी डांस स्कूल
वहीं जब सायली घर आती है तो रेणुका उसे खरी खोटी सुना देती है और कहती है कि जो भी आता है आकर मुझसे तेरा नंबर मांगते है और मुझसे आकर फूल मांगते है. वहीं सायली कहती है कि तो आप मेरा नंबर क्यों नहीं दे देती है आप नंबर तो तब देंगी ना जब आपके पास मेरा नंबर होगा. वहीं आनेवाले एपिसोड में आप देखेंगे कि रोशनी रेणुका को उसका डांस स्कूल खोलने की सलाह देती है.