आज से सुप्रीम कोर्ट मुस्लिम पक्षकारों को सुनेगा: अयोध्या राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद

अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई का सोमवार को 17वां दिन है. अयोध्या के राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद मामले में हिंदू पक्ष की तरफ से दलीलें पूरी होने के बाद आज से सुप्रीम कोर्ट मुस्लिम पक्षकारों को सुनेगा. सुन्नी वक्फ बोर्ड के वरिष्ठ वकील राजीव धवन निर्मोही अखाड़ा और रामलला विराजमान के वकीलों की तरफ से पेश की गई दलीलों के जवाब में अपना पक्ष रखेंगे.

बता दें कि चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली 5 सदस्यीय संवैधानिक पीठ अयोध्या मामले की सुनवाई कर रही है. इस मामले की सुनवाई हफ्ते में पांच दिन चल रही है. सुप्रीम कोर्ट ने सभी हिंदू पक्षों की बहस की सुनवाई 16 दिन में पूरी कर ली है. जिसमें निर्मोही अखाड़ा, रामलला के वकील अपनी दलील पूरी कर चुके हैं.

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube