असिस्‍टेंट, डेटा एंट्री ऑपरेटर सहित कई पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें यहाँ आवेदन

मध्‍य प्रदेश प्रोफेश्‍नल एग्‍जामिनेशन बोर्ड ने Group-2 (Sub Group-4) भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। Group-2 के अंतर्गत असिस्‍टेंट, जूनियर असिस्‍टेंट और डेटा एंट्री ऑपरेटर के पोस्ट पर कैंडिडेट्स की भर्ती की जाएगी। आवेदन की प्रक्रिया 01 दिसंबर से आरम्भ हो गई है जबकि आवेदन करने की अंतिम दिनांक 15 दिसंबर 2020 है। कैंडिडेट्स को अपने एप्लिकेशन फॉर्म में करेक्‍शन करने का अवसर 20 दिसंबर तक दिया जाएगा। भर्ती परीक्षा 29 जनवरी से 04 फरवरी 2021 तक आयोजित की जाएगी।

आवेदन के लिए यहाँ क्लिक करें: https://peb.mponline.gov.in/Portal/Examinations/Vyapam/examsList.aspx

महत्वपूर्ण तिथियां:
आवेदन करने की आरभिंक दिनांक: 01 दिसंबर 2020
आवेदन करने की अंतिम दिनांक: 15 दिसंबर 2020

पदों का विवरण:
असिस्‍टेंट 50
जूनियर असिस्‍टेंट 100
स्टेनो टाइपिस्ट हिंदी 06
स्टेनो टाइपिस्ट अंग्रेजी 02
टाइपिस्ट हिंदी 03
असिस्‍टेंट ऑडिटर 28
असिस्‍टेंट ऑडिटर कॉन्‍ट्रैक्‍ट वर्कर 07
डाटा एंट्री ऑपरेटर 33
डाटा एंट्री ऑपरेटर कॉन्‍ट्रैक्‍ट 08
रिसेप्शनिस्ट 08
कैटलॉग (पोस्ट कोड 11)
असिस्‍टेंट लाइब्रेरियन (पोस्ट कोड 12) 01
कैटलॉग (पोस्ट कोड 13) 01
असिस्‍टेंट लाइब्रेरियन (पोस्ट कोड 14) 02
इंस्पेक्टर 02
ऑडिटर 02
ट्रान्‍सलेटर 05
कुल 259

शैक्षणिक योग्यता:
कुल 17 अलग-अलग पोस्ट पर कैंडिडेट्स की भर्ती की जानी है जिसके लिए तय शैक्षणिक योग्‍यता भी अलग-अलग है। केंडिडेट जिस पद पर भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं उसके लिए तय शैक्षणिक योग्यता की जानकारी नोटिफिकेशन से देखनी आवश्यक होगी।

आयुसीमा: 
आयु सीमा सभी पदों के लिए एक ही है। अनारक्षित श्रेणी के कैंडिडेट्स के लिए 18 से 40 वर्ष तथा आरक्षित श्रेणी के कैंडिडेट्स के लिए 18 से 45 वर्ष। आयु की गणना 01 जनवरी 2020 के आधार पर की जाएगी।

आवेदन शुल्क:
अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा। अनारक्षित श्रेणी के लिए आवेदन शुल्‍क 500/- रुपए है जबकि आरक्षित श्रेणी के लिए शुल्‍क 250/- रुपए है। MP ऑनलाइन वेबसाइट शुल्‍क 60/- रुपए भी जमा करना होगा।

चयन प्रक्रिया:
कैंडिडेट्स का चयन लिखित परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।

अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें: http://peb.mp.gov.in/Rulebooks/RB_2020/Group_2%20sub%20Group_4_Rule%20Book_2020.pdf

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube