
माध्यमिक शिक्षा निदेशालय, असम ने 17 अक्तूबर 2024 को शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) 2024 के परिणाम आधिकारिक रूप से जारी कर दिए हैं। परीक्षा में शामिल उम्मीदवार अब अपने आवेदन संख्या और पासवर्ड का उपयोग कर आधिकारिक वेबसाइट madhyamik.assam.gov.in से अपने स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
विभाग ने घोषणा की है कि योग्य उम्मीदवारों के लिए दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया 29 अक्तूबर से 1 नवंबर 2024 तक आयोजित की जाएगी।
अंतिम मेरिट सूची यानी फाइनल लिस्ट, सिर्फ लिखित परीक्षा के अंकों से नहीं बनेगी। इसके साथ-साथ जिन उम्मीदवारों के पास एनसीसी, खेल, या ललित कला (कला-संगीत आदि) से जुड़ी उपलब्धियां हैं, उन्हें अतिरिक्त अंक (वेटेज) मिलेंगे।
असम टीईटी-सह-भर्ती परीक्षा का आयोजन राज्य के सरकारी स्कूलों में स्नातक शिक्षक (GT) और स्नातकोत्तर शिक्षक (PGT) पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों के चयन के लिए किया जाता है। यह परीक्षा सरकारी स्कूलों में शिक्षक बनने के लिए एक जरूरी योग्यता है। इस परीक्षा और इसके परिणामों का पूरा प्रबंधन स्कूल शिक्षा विभाग, असम द्वारा किया जाता है।
ऐसे देखें रिजल्ट
सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट- madhyamik.assam.gov.in पर जाएं
असम डीएसई पीजीटी, जीटी स्कोरकार्ड पीडीएफ 2024 लिंक पर क्लिक करें।
अब आवश्यक लॉगिन क्रेडेंशियल के रूप में एप्लिकेशन नंबर, पासवर्ड का उपयोग करें
इसके बाद असम डीएसई पीजीटी, जीटी स्कोरकार्ड पीडीएफ डाउनलोड के लिए उपलब्ध होगा
असम डीएसई पीजीटी, जीटी स्कोरकार्ड पीडीएफ की एक हार्ड कॉपी ले लें।
तकनीकी समस्या आने पर क्या करें?
उम्मीदवारों को किसी भी तकनीकी समस्या या प्रश्न के लिए हेल्पडेस्क से संपर्क करने की सुविधा है। हेल्पडेस्क सोमवार से शनिवार, सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक टोल-फ्री नंबर 08042303631 पर उपलब्ध रहेगा।