
ईरान में बढ़ती महंगाई और आर्थिक तंगी की वजह से लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। इन प्रदर्शनों ने हिंसात्मक रूप ले लिया है। ऐसे में यूरोपीय यूनियन ने ईरान के एयरस्पेस से बचने की एडवाइजरी जारी की है।
यूरोपीय संघ विमानन सुरक्षा एजेंसी ने शुक्रवार, 16 जनवरी को एयरलाइंस को ईरानी हवाई क्षेत्र से बचने की सलाह दी है, क्योंकि अमेरिका की तरफ से लगातार मिल रही हमलों की धमकियों के चलते इस्लामी गणराज्य ईरान सतर्क हो गया है।
ईरानी हवाई क्षेत्र से बचने की सलाह
मौजूदा स्थिति और अमेरिकी सैन्य कार्रवाई की संभावना को देखते हुए ईरानी वायु रक्षा बलों को हाई लेवल सिक्योरिटी के लिए तैनात किया गया है। इससे एयरक्राफ्ट की गलत पहचान होने पर परेशानी हो सकती है।
यूरोपीय यूनियन की इस एडवाइजरी का मतलब है कि ईरान के एयरस्पेस से गुजरने पर सुरक्षा एजेंसियों के चूक होने की स्थिति में किसी और विमान को गिराया जा सकता है। इसलिए एडवाइजरी जारी की गई है कि जितना हो सके ईरान के एयरस्पेस में जाने से बचा जाए।
नॉर्वे स्थित गैर-सरकारी संगठन ईरान ह्यूमन राइट्स की जारी की रिपोर्ट में बताया गया कि ईरान में हुए प्रदर्शनों में कम से कम 3,428 प्रदर्शनकारी मारे गए हैं और 10,000 से अधिक गिरफ्तारियां हुई हैं।



