अक्षय तृतीया पर धड़ाम हुए सोने के दाम, आपके शहर में ये है ताजा भाव

Gold Rate Today: सोना एक ऐसी धातु है जो प्राचीन काल से ही लोगों की पसंद रहा है. हर वर्ग में इस धातु के प्रति आकर्षण हैं. फिर चाहे वह पुरुष हों या फिर महिलाएं. हालांकि महिलाओं के लिए तो ये सबसे कीमती धातु मानी जा सकती है. वहीं पुरुष भी अब इसे निवेश के लिहाज से काफी महत्व दे रहे हैं. इस बीच अक्षय तृतीय के मौके पर सोने की कीमतों ने हर किसी को बड़ी राहत दी है. दरअसल बीते कुछ वक्त से सोना आम आदमी की पहुंच से दूर होता जा रहा था. 22 अप्रैल को ही गोल्ड के रेट ने 1 लाख का आंकड़ा भी पार कर लिया था. लेकिन अचानक 30 अप्रैल यानी अक्षय तृतीय के मौके पर सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है.

क्या है 30 अप्रैल को गोल्ड का रेट

एमसीएक्स पर एक दिन में यानी सिर्फ अक्षय तृतीय के मौके पर 4000 रुपए प्रति 10 ग्राम की गिरावट दर्ज की गई है. दरअसल 22 अप्रैल को घरेलू बाजार में गोल्ड ने जीएसटी और मेकिंग चार्जेस के साथ 1 लाख रुपए 10 ग्राम यानी एक तोले का स्तर पार कर लिया था. जबकि 30 अप्रैल को यह रेट 95000 रुपए आस-पास पहुंच गया है. सोने की इस गिरावट ने लोगों को बड़ी राहत दी है. क्योंकि अक्षय तृतीय पर सोने की खरीदारी को काफी शुभ माना जाता है. ऐसे में गोल्ड  रेट में आई गिरावट ने लोगों के लिए ऑक्सीजन का काम किया है.

सोने की कीमतों पर एक नजर

वहीं हाजर सोने की बात की जाए तो फिलहाल इसका 24 कैरेट में 10 ग्राम का रेट 97,910 रुपए है. जो बीते दिन के मुताबिक 60 रुपए सस्ता है. एक दिन पहले यानी 29 अप्रैल को यह रेट 97,970 रुपए दर्ज किया गया था. इसी तरह 22 कैरेट गोल्ड की बात की जाए तो यह रेट अक्षय तृतीया पर 89,750 रुपए है जो बीते दिन 89,800 रुपए था.

ऐसे खरीद सकते हैं सस्ता सोना

सस्ता सोना खरीदना चाहते हैं तो आपको कैरेट से कॉम्प्रोमाइज करना होगा. जैसे आप 24 या 22 कैरेट की जगह 18 या फिर 16 कैरेट में गोल्ड खरीदते हैं तो आपको कम कीमत में ज्यादा सोना मिल सकता है.  हालांकि इसकी शुद्धता से भी आपको समझौता करना होगा. क्योंकि जितना कैरेट कम होगा उतनी शुद्धता में भी फर्क आएगा. बता दें कि 24 कैरेट में आभूषण नहीं बनाए जाते हैं. ऐसे में आपकी इच्छा आभूषण बनवाने की या लेने की है तो आपको 22 या इससे कम कैरेट का ही गोल्ड लेना चाहिए.

आपको शहर में क्या है गोल्ड का ताजा रेट

चेन्नई में 1 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड की बात करें तो यह 9791 रुपए का है. जबकि मुंबई में ये रेट 9791, दिल्ली में 9804, कोलकाता में 9791 रुपए और बैंगलूरु में 9791 रुपए है.

इस तरह आप अपने शहर के मुताबिक गोल्ड खरीद सकते हैं. अक्षय तृतीया पर आपको सोने की कीमतों में गिरावट से काफी फायदा मिल सकता है.

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube