हिमाचल: भारी बारिश से बाधित हुए दाखिले, स्नातक में प्रवेश की तिथि बढ़ाई

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय प्रशासन ने कुलपति की मंजूरी के बाद निजी और सरकारी कॉलेजों में प्राक शास्त्री और अन्य यूजी स्नातक डिग्री में प्रवेश लेने का एक और मौका दिया है। मौसम और अन्य कारणों से जो छात्र स्नातक में प्रवेश नहीं ले पाए है, वे 20 सितंबर तक प्रवेश ले सकते हैं। कॉलेज में प्रवेश की सभी शर्तें लागू रहेंगी। स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से बीते दिनों जारी हुए दसवीं कक्षा के पुनर्मूल्यांकन के तहत कई विद्यार्थी पास हुए हैं। ऐसे में इन्हें भी जमा एक कक्षा में दाखिले देने के लिए तारीख बढ़ा गई है। सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी ने भी स्नातक में प्रवेश की अंतिम तिथि को 20 सितंबर तक बढ़ा दिया है। इससे पहले प्रवेश लेने की अंतिम तिथि 5 सितंबर थी। कुलपति प्रो. ललित कुमार अवस्थी ने बताया कि अपरिहार्य कारणों से अगर कोई विद्यार्थी प्रवेश लेने से वंचित रह गया है, वह प्रवेश ले सकता है।

वहीं प्रदेश में अंडर-14 स्कूल खेल प्रतियोगिता के जोन स्तर टूर्नामेंट इस बार नहीं होंगे। इस संबंध में प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। खराब मौसम और आपदा के चलते खेल निर्धारित समय पर नहीं हो पाए। ऐसे में अब निदेशालय ने वन-डे ट्रायल के तहत प्रतियोगिताएं आयोजित करने का निर्णय लिया है। गत माह प्रतियोगिताओं लेकर हुई बैठक में वैन्यू तय कर दिए गए थे। 21 अगस्त से प्रतियोगिताएं शुरू करने का निर्णय लिया था। मौसम बिगड़ने से चंबा समेत प्रदेशभर में भारी नुकसान हुआ, रास्ते टूट गए और प्रतियोगिताओं को स्थगित करना पड़ा। अब विभाग की ओर से वन-डे ट्रायल की व्यवस्था के तहत खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा।

बीएड के लिए काउंसलिंग 15 से

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के दूरवर्ती शिक्षण संस्थान सेंटर फॉर डिस्टेंस एंड ऑनलाइन एजुकेशन (सीडीओई) ने बीएड काउंसलिंग का शेड्यूल जारी कर दिया है। ऑफलाइन मोड से विवि के सभागार में 15 से 18 सितंबर तक काउंसलिंग होगी। बीएड की 450 सीटों में कला संकाय की 375 सीटें हैं। इसके अलावा कॉमर्स, मेडिकल और नॉन-मेडिकल में 25-25 सीटें भरी जाएंगी। इसके लिए 575 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया है। बीएड प्रवेश कमेटी के चेयरमैन प्रो. कुलदीप सिंह कटोच और समन्वयक डॉ. शशि कांत शर्मा ने बताया कि मेडिकल, नॉन-मेडिकल और कॉमर्स की 25-25 सीटों के लिए 15 सितंबर को काउंसलिंग होगी। इसमें आरक्षित वर्ग में स्नातक डिग्री में 45 फीसदी और सामान्य वर्ग में 55 फीसदी अंक प्राप्त करने वाले पात्र होंगे। कला संकाय की 375 सीटों के लिए 16 सितंबर से काउंसलिंग शुरू होगी।

बीएड की 20 हजार रुपये बढ़ी फीस

पहले दिन स्नातक डिग्री में 65 या इससे अधिक अंक वालों की काउंसलिंग होगी। 17 सितंबर को 60 या इससे अधिक अंक वालों की और 18 सितंबर को सामान्य वर्ग में स्नातक डिग्री में 50 या इससे अधिक अंक तथा आरक्षित वर्ग में 45 फीसदी अंक पाने वालों की ऑफलाइन काउंसलिंग आयोजित की जाएगी। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के सीडीओई ने इस बार बीएड की फीस में वार्षिक दस हजार रुपये की बढ़ोतरी की है। दो साल के इस कोर्स की फीस में बीस हजार रुपये की एकमुश्त वृद्धि की गई है। अब पहले वर्ष में काउंसलिंग में सीट आवंटित होने पर 25,160 रुपये की फीस देनी होगी, जो पहले मात्र 15 हजार थी। दूसरे वर्ष में भी उतनी ही फीस देनी होगी। इस तरह सीडीओई से बीएड के पूरे कोर्स की फीस अब 50 हजार से अधिक कर दी गई है, जो पहले करीब 30 हजार थी।

सरदार पटेल विवि की पूरक परीक्षाएं 27 सितंबर से

सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी ने स्नातक स्तर की पूरक परीक्षाओं के लिए अस्थायी डेटशीट जारी कर दी है। इसके अनुसार बीए, बीएससी, बीकॉम, बीएससी बायोटेक, शास्त्री और प्राक शास्त्री की पूरक परीक्षाएं 27 सितंबर से 31 अक्टूबर तक होंगी। परीक्षा के सफल आयोजन के लिए विश्वविद्यालय की ओर से 36 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इनमें चंबा में 8, कांगड़ा में 12, कुल्लू में 3, लाहौल-स्पीति में एक और मंडी में 12 केंद्र शामिल हैं। विश्वविद्यालय ने इन केंद्रों पर परीक्षा सामग्री पहुंचाने की तैयारी भी शुरू कर दी है। करीब 2500 विद्यार्थी परीक्षा में बैठेंगे। अभी 12 सितंबर तक पूरक परीक्षा के लिए आवेदन करने का मौका है। सरदार पटेल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. ललित कुमार अवस्थी ने कहा है कि अभी अस्थायी डेटशीट जारी की गई है, यदि विद्यार्थियों की सुविधा अनुसार सूची में बदलाव करना पड़ा तो जरूर किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube