हरियाणा: इस दिन जाएंगे कलेसर नेशनल पार्क सीएम सैनी

हरियाणा के सीएम नायब सैनी कल जंगल सफारी का लुत्फ उठाएंगे। यह जंगल सफारी कलेसर नेशनल पार्क में नौ किलोमीटर तक होगी। इसके लिए वन्य प्राणी विभाग के पास आठ से 10 दूरबीन आ चुकी हैं। कलेसर नेशनल पार्क में जाने के लिए नया रास्ता बनवाया जा रहा है। इस रास्ते पर गेट का उद्घाटन मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी कल करेंगे। इसके अलावा ट्री हाउस भी बनाया जा रहा है।

बताया जा रहा है कि नायब सिंह सैनी पहले ऐसे मुख्यमंत्री होंगे जो कलेसर जंगल सफारी का आनंद लेंगे। कलेसर नेशनल पार्क हिमाचल की शिवालिक की पहाड़ियों से सटा है, जोकि 11570 एकड़ में फैला हुआ है। इसमें हाथी, चीता बाघ सांभर, खरगोश, अजगर, जंगली मोर, सांभर, चीतल, हिरण, कोबरा, बंदर, लंगूर जैसे जीव जंतु हैं। अभी तक कलेसर नेशनल पार्क का एक ही मुख्यद्वार था। अब दो होंगे। नए मुख्यद्वार से अब प्रवेश होगा और पुराने वाले द्वार से जंगल सफारी की निकासी होगी। वहीं जंगल सफारी के नए मुख्यद्वार के पास ही टिकट हाउस भी तैयार किया जा रहा है। अब सैलानी यहीं से जंगल सफारी के लिए टिकट लिया करेंगे। 

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube