हथौड़ी से महिला की हत्या, आरोपी पहुंचा थाने

मध्यप्रदेश के बुरहानपुर के सीलमपुर क्षेत्र में एक महिला की हत्या के बाद जमकर हंगामा हुआ। हत्यारा युवक महिला का परिचित बताया जा रहा है, जो महाराष्ट्र के अंतुर्ली से आया था। उसने हथौड़ी से महिला के सिर और शरीर पर कई वार किए, जिससे गंभीर चोट लगने के कारण महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इस दौरान महिला की चीख-पुकार सुन उसका देवर मौके पर पहुंचा और बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन आरोपी युवक ने पहले उसके साथ भी मारपीट की। इसके बाद आरोपी खुद शिकारपुरा थाने पहुंचा, जहां पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है, हत्या के कारणों का अभी खुलासा नहीं हुआ है।

जानकारी के अनुसार, बुरहानपुर के मिलिंद नगर निवासी महिला का बेटा बीमार था। वह दो दिन से अस्पताल में बेटे के साथ थी, बुधवार दोपहर को ही घर लौटी थी। इस दौरान महाराष्ट्र के अंतुर्ली निवासी एक युवक उसके घर आया और मारपीट करने लगा। महिला के पड़ोसी और देवर ने विवाद की आवाजें सुनकर मौके पर पहुंचकर देखा कि युवक महिला पर हमला कर रहा था। बीच-बचाव करने पर आरोपी ने उसे धक्का दिया और हथौड़ी से महिला के सिर व शरीर पर कई वार किए। शोर मचाने पर आरोपी वहां से भाग निकला।

हमले में गंभीर रूप से घायल महिला को परिजन अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। महिला के पति के अनुसार, उनका बेटा बीमार होने के कारण दो दिन से अस्पताल में भर्ती था। बुधवार दोपहर उन्होंने पत्नी को घर जाकर खाना बनाने को कहा था, लेकिन कुछ देर बाद ही परिवार वाले उसे घायल हालत में अस्पताल लेकर आए, जहां उसकी मौत हो गई।

घटना के विरोध में देर शाम लोग सड़क पर उतर आए और नारेबाजी करते हुए आरोपी को कठोर सजा देने की मांग करने लगे। हिंदू संगठन भीम सेना, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, हिंदू जागरण मंच और हिंदू महासभा ने हत्याकांड के विरोध में आज गुरुवार को बुरहानपुर बंद का ऐलान किया। बुरहानपुर एसपी आशुतोष बागरी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है, लेकिन हत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं है।

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube