स्प्रिंग फ्लोरल या सॉलिड पैटर्न, किन आउटफिट्स को पहनकर मिलेगा ब्रीजी-ईजी और कंफर्टेबल लुक? यहां जानें

 गर्मियों का सीजन चल रहा है. ऐसे में फ्लोरल प्रिंट वाले आउटफिट्स पहनने के लिए बेहतर रहेंगे या सॉलिड पैटर्न वाले आउटफिट्स, आइए यहां जानें.

author-image

 

: कंफ्यूज हैं कि गर्मियों में चिलिंग गेट अप के लिए किस टाइप की ड्रेस परफेक्ट रहेगी? अगर हां, तो यहां स्प्रिंग फ्लोरल आउटफिट्स और सॉलिड पैटर्न वाले आउटफिट्स के बारे में बताया जा रहा है और गर्मियों के हिसाब से पहनने के लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन कौन-सा है, इस बात की जानकारी भी दी जा रही है.

 

स्प्रिंग फ्लोरल आउटफिट्स बनाम

सॉलिड आउटफिट्स

क्या आप जानती हैं कि फ्लोरल प्रिंट वाले आउटफिट्स रीयलिस्टिक फील देते हैं और आपको फ्रेश फील कराते हैं. बात करें फ्लोरल प्रिंट ड्रेसेस की तो इनमें कई तरह के स्टाइल देखने को मिल जाते हैं, जिसमें मिनी, मैक्सी और ऑफ-द-शोल्डर से लेकर वेस्टर्न ड्रेस जैसे टाॅप, ट्यूनिक और गाउन तक शामिल हैं. फ्लोरल प्रिंट सॉलिड पैटर्न की तुलना में काफी अट्रैक्टिव भी होते हैं. इन्हें गर्मियों के हिसाब से पहनने के लिए सबसे बेस्ट माना जाता है, जो हर बॉडी टाइप पर सूट करते हैं. इस तरह की ड्रेस को आप पूरा दिन आसानी से पहन सकती हैं. जबकि सॉलिड पैटर्न वाली ड्रेस ज्यादा गर्मी में पहनने के लिए एकदम सही नहीं होती हैं.

 

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube