सेंसेक्स में हलकी बढ़त

नई दिल्ली: एशियाई बाजारों से मिले संकेतों से सप्ताह के पहले दिन सोमवार को घरेलू शेयर बाजार की सपाट शुरुआत हुई. सेंसेक्स 20 अंक की उछाल के साथ 35,556 के स्तर पर खुला वहीं निफ्टी 9 अंक की हल्की बढ़त के साथ 10,815 के स्तर पर खुला.

बता दें कि मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में बढ़त दिखाई दे रही है. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.01 फीसदी बढ़ा है, वहीं निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.22 फीसदी गिरा है.बैंक और फार्मा शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है.जबकि एनएसई पर सेक्टरोल इंडेक्स में निफ्टी ऑटो औऱ आईटी इंडेक्स में कमजोरी दिख रही है.शुरुआती कारोबार में बैंक, फार्मा, एफएमसीजी और रियल्टी सेक्टर के शेयरों में खरीददारी दिख रही है.

आपको बता दें कि हफ्ते के पहले दिन सोमवार को सुबह 10 : 17 बजे सेंसेक्स 68 अंकों की तेजी के साथ 35603 के स्तर पर कारोबार कर रहा है , जबकि निफ़्टी 15 अंकों की तेजी के साथ 10821 के स्तर पर कारोबार कर रहा है .इसी तरह बीएसई और एनएसई में भी तेजी देखी गई.बीएसई 68 अंकों की तेजी के साथ 35603 के स्तर पर कारोबार कर रहा है,जबकि एनएसई 15 अंकों की तेजी के साथ 10821 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube