श्रीनगर में CRPF की गाड़ी ने मारी टक्कर, हॉस्पिटल में युवक की मौत

केंद्रीय रिजर्व पुलिसबल (सीआरपीएफ) के वाहन की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हुए 21 साल युवक ने शनिवार को श्रीनगर में दम तोड़ दिया. अस्पताल से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, अहमद को शेर-ए-कश्मीर इंस्टिटयूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एसकेआईएमएस) में भर्ती कराया गया था.

आपको बता दें कि नौहट्टा क्षेत्र में शुक्रवार को सीआरपीएफ के गाड़ी की टक्कर से युवक बुरी तरह से घायल हो गया था. पुलिस का कहना है कि वाहन ने गलत टर्न ले लिया था.

राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इस घटना के लिए राज्य सरकार की आलोचना करते हुए ट्वीट कर कहा, ‘संघर्षविराम का मतलब है बंदूकें नहीं, तो इसलिए जीप का इस्तेमाल किया गया.” उन्होंने कहा, “पहले वे लोगों को जीप के आगे बांधा और आसपास के गांवों में उसकी परेड निकाली. अब वे प्रदर्शनकारियों के ऊपर सीधा जीप चढ़ा रहे हैं. क्या यह आपकी नई मानाक प्रक्रिया है, महबूबा मुफ्ती”

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube