जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने 73 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। स्टेडियम में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। समारोह में राज्यपाल के साथ ही कई बड़ी हस्तियां भी पहुंची हैं। साथ ही काफी संख्या में स्थानीय लोग भी मौजूद हैं। राज्यपाल ने कहा कि जम्मू और कश्मीर के लोगों को आश्वस्त करता हूं कि उनकी पहचान खतरे में नहीं है, इससे कोई छेड़छाड़ नहीं की गई है। कहा कि भारत का संविधान विभिन्न क्षेत्रीय पहचानों को फलने-फूलने की अनुमति देता है। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लेह में हो रहे कार्यक्रमों ने लोगों को अपना मुरीद बना लिया। भारी संख्या में लोग समारोह में शामिल हुए हैं।