
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा शिमला पहुंचते ही सक्रिय हो गए हैं। शुक्रवार देर शाम शिमला पहुंचते ही नड्डा ने ने भाजपा विधायक दल तथा वरिष्ठ नेताओं के साथ रणनीतिक बैठक कर प्रदेश की राजनीतिक गतिविधियों का विस्तृत अपडेट लिया। बैठक में वर्तमान कांग्रेस सरकार की नीतियों, पार्टी संगठन की स्थिति, आने वाले कार्यक्रमों और 2027 विधानसभा चुनावों की तैयारियों पर गहन चर्चा हुई।
जेपी नड्डा शनिवार सुबह जुब्बड़हट्टी एयरपोर्ट रोड पर बढ़ैहरी के पास बनने वाले भाजपा के नए प्रदेश मुख्यालय भवन का शिलान्यास करेंगे। आधुनिक सुविधाओं से लैस यह भवन प्रदेश भाजपा की संगठनात्मक गतिविधियों का नया केंद्र बनेगा। शिलान्यास कार्यक्रम के बाद जेपी नड्डा पीटरहॉफ शिमला में सुबह 11 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे।
नड्डा अपने संबोधन में हाल ही में कांग्रेस सरकार द्वारा मंडी में आयोजित जन संकल्प सम्मेलन पर पलटवार करेंगे। केंद्र सरकार से हिमाचल को मिल रही आर्थिक सहायता और विशेष पैकेजों का विस्तृत ब्योरा साझा करेंगे। नड्डा का यह दौरा संगठन को नई ऊर्जा देने के रूप में देखा जा रहा है। वे भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को 2027 के विधानसभा चुनावों के लिए तैयार रहने, बूथ स्तर पर मजबूती लाने और कांग्रेस सरकार की कमियों को जनता के सामने प्रभावी ढंग से रखने के टिप्स भी इस दौरान देंगे।
उधर, शुक्रवार शाम को नेता विपक्ष जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई विधायक दल की बैठक में प्रदेश की वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों का विस्तृत विश्लेषण किया गया। संगठन की सभी गतिविधियों का ब्यौरा राष्ट्रीय अध्यक्ष के समक्ष प्रस्तुत किया गया। आपदा के समय भाजपा की ओर से किए गए धरातलीय कार्य, मेरा बूथ सबसे मजबूत अभियान और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में पार्टी की योजनाओं पर भी चर्चा की गई। इससे पूर्व नड्डा के शिमला के विली पार्क पहुंचने पर प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल, नेता विपक्ष जयराम ठाकुर, प्रदेश प्रभारी श्रीकांत शर्मा, सह प्रभारी संजय टंडन, महामंत्री संगठन सिद्धार्थन ने स्वागत किया। नड्डा चंडीगढ़ से शिमला सड़क मार्ग से पहुंचे।
उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के आवास पहुंचे जेपी नड्डा, बेटी आस्था की शादी पर दी शुभकामनाएं
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा शुक्रवार शाम को छोटा शिमला स्थित उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के आवास पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने उपमुख्यमंत्री की बेटी डॉ. आस्था अग्निहोत्री के विवाह अवसर पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दीं। मुलाकात के दौरान दोनों वरिष्ठ नेताओं ने अपने राजनीतिक एवं निजी अनुभवों को साझा किया और पुराने दिनों की स्मृतियों को भी ताजा किया। इस अवसर पर भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री की पत्नी, स्वर्गीय प्रो. सिमी अग्निहोत्री को श्रद्धापूर्वक याद किया और परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त कीं।



