विश्वासघात दिवस कांग्रेस मनाएगी

राजस्थान में कांग्रेस ने केंद्र की मोदी सरकार की चौथी वर्षगांठ के दिन प्रदेशभर में ‘विश्वासघात दिवस’ के रूप में मनाने की घोषणा की है.जबकि दूसरी ओर राजस्थान में मोदी सरकार की चौथी वर्षगांठ को प्रदेश बीजेपी खास अंदाज में मनाने की तैयारी की जा रही है.

 

बता दें कि कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट की तरफ से गुरुवार को एनडीए सरकार के चार साल पूरे होने पर 26 मई को सभी जिला कांग्रेस कमेटियों को विश्वासघात दिवस के कार्यक्रम करने के निर्देश दिए हैं.पायलट ने कहा कि बीजेपी सरकार की वादा खिलाफी तथा जनविरोधी नीतियों के कारण समाज का प्रत्येक वर्ग अपने आपको ठगा हुआ महसूस कर रहा है. जनता को यह लगने लगा है कि उनके साथ बीजेपी ने विश्वासघात किया है.सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है.

 

वहीं दूसरी ओर राजस्थान में मोदी सरकार की चौथी वर्षगांठ को प्रदेश बीजेपी विशेष अंदाज में मनाएगी पार्टी की ओर से 26 मई से यह आयोजन शुरू होगा जो 10 जून तक चलेगा. इस अवधि में प्रदेशभर में कार्यक्रम होंगे और इनमें सरकारी योजनाओं के बारे में आमजन को अवगत कराया जाएगा. इस मौके पर प्रदेशवासियों को परस्पर विरोधी दो दृश्य देखने को मिलेंगे.

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube