विकास के लिए कोशिश कर रहे ये कोशिश हर सतह पर कर रहे: मोदी

जम्मू कश्मीर से 370 के हटाए जाने और विधानसभा चुनाव के साथ सूबे के केंद्र शासित प्रदेश बन जाने के बाद अब ये सवाल उठ रहा था कि आखिर जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव कब होंगे. प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन पर इस सवाल पर से पर्दा उठा दिया. उन्होंने साफ कहा कि जल्द ही चुनाव होंगे और वो चुनाव बिल्कुल पारदर्शी होंगे. पीएम मोदी ने दो टूक शब्दों में कहा कि वो चाहते हैं कि आने वाले समय में जम्मू-कश्मीर विधानसभा के चुनाव हों, नई सरकार बने और मुख्यमंत्री भी बनें. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में विधानसभा चुनाव कराने का वादा करते हुए कहा, ”मैं जम्मू-कश्मीर के लोगों को भरोसा देता हूं कि आपको बहुत ईमानदारी के साथ, पूरे पारदर्शी वातावरण में अपने प्रतिनिधि चुनने का अवसर मिलेगा.” चुनाव की पारदर्शिता के का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि जैसे पंचायत के चुनाव पारदर्शिता के साथ संपन्न कराए गए, वैसे ही विधानसभा के भी चुनाव होंगे.अनुच्छेद 370 हटाने जाने के बाद घबराए लोगों को पीएम मोदी ने उन्हें भरोसा दिलाने की कोशिश की कैसे वो उनके विकास के लिए कोशिश कर रहे हैं और ये कोशिश हर सतह पर कर रहे हैं.

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube