लुधियाना के ग्यासपुरा वाली मेन रोड बनाने का निर्माण कार्य हुआ शुरू, मेयर बलकार संधू ने किया उदघाटन

वीरवार को जीटी रोड से ग्यासपुरा वाली मेन रोड बनाने का निर्माण कार्य का उद्घाटन किया गया। जहां नगर निगम मेयर बलकार सिंह संधू, वार्ड नंबर 30 के पार्षद जसपाल सिंह गैसपूरा व पार्षद राकेश पराशर पहुंचे। इस दाैरान लोगों ने मेयर का धन्यवाद किया।

पार्षद जसपाल सिंह ग्यासपुर ने बताया कि लॉकडाउन से पहले इस मेन रोड पर सीवरेज का काम शुरू हो गया था और वह लगभग कंप्लीट भी हो गया है। सड़क न बनने के कारण बारिश के दिनों में यहां काफी पानी भर जाता था और लोगों को आने-जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। लोग इन दोनों सड़कों के ना बनने की कारण नर्क भरी जिंदगी जीने को मजबूर थे। इसके हल के लिए वीरवार को मेयर बलकार सिंह संधू ने गैसपुरा मेन रोड की सड़क निर्माण का उदघाटन कर दिया है।

45 दिनों के भीतर हाेगी तैयार

करीब 45 दिनों के भीतर ही यह रोड बनकर तैयार हो जाएगी। इस रोड पर सीवरेज के कार्य में करीब 45 लाख का खर्चा आया है और सड़क बनाने में करीब एक करोड़ की लागत लगेगी। उन्होंने कहा कि मेयर वादा किया है कि ओसवाल के साथ से गैसपुरा जाती रोड को भी कुछ समय में ही बनाकर तैयार कर दिया जाएगा।

इस अवसर पर पाल प्रधान, बलबीर सिंह, अमनदीप सिंह ग्यासपुरा, डेसी प्रधान, रिंकू बांसल, सिकंदर सिंह सरोय, सोनल कुमार व सोनू के अलावा काफी इलाका निवासी इस समय उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube