
बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी, झांसी द्वारा आयोजित यूपी बीएड काउंसलिंग 2025 के राउंड 1 का सीट अलॉटमेंट रिजल्ट आज 13 अगस्त 2025 को घोषित किया जाएगा। जिन छात्रों ने इस काउंसलिंग राउंड में भाग लिया था, वे आधिकारिक वेबसाइट bujhansi.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को यूजर आईडी और पासवर्ड की जरूरत होगी। लॉगिन के बाद, आवंटित कॉलेज, कोर्स और फीस की जानकारी स्क्रीन पर उपलब्ध होगी। इस साल लगभग 2.5 लाख सीटों के लिए एडमिशन प्रक्रिया दो चरणों में होगी। खास बात यह है कि इस बार रैंक की बाध्यता को खत्म कर दिया गया है, जिससे किसी भी रैंक के छात्र राउंड 1 में भाग ले सकते हैं।
यूपी बीएड काउंसलिंग का शेड्यूल
चरण तिथि
पंजीकरण शुरू 31 जुलाई, पूर्वाह्न 11 बजे से
प्रथम चरण काउंसलिंग 1 अगस्त से 12 अगस्त तक
सीट आवंटन (1st चरण) 13 अगस्त
फीस भुगतान व रिपोर्टिंग 25 अगस्त तक
द्वितीय चरण पंजीकरण 27 अगस्त से
कॉलेज विकल्प (2nd चरण) 28 से 30 अगस्त
सीट आवंटन (2nd चरण) 1 सितंबर
फीस भुगतान व रिपोर्टिंग 2 से 4 सितंबर तक
पूल काउंसलिंग 6 से 12 सितंबर
डायरेक्ट एडमिशन पंजीकरण शुरू 13 से 26 सितंबर
राउंड 1 में सीट मिलने पर क्या करना होगा
यदि किसी अभ्यर्थी को राउंड 1 में सीट अलॉट होती है, तो उसे कुछ महत्वपूर्ण चरणों का पालन करना अनिवार्य होगा। सबसे पहले उम्मीदवार को अपनी आवंटित सीट को स्वीकार करना होगा। इसके बाद, संबंधित कोर्स की निर्धारित फीस का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा। फीस जमा करने के बाद अभ्यर्थी को अपना अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड कर उसका प्रिंटआउट लेना होगा। अंतिम चरण में, उम्मीदवार को यूनिवर्सिटी द्वारा निर्धारित समय सीमा के भीतर अपने आवंटित कॉलेज में रिपोर्ट करना आवश्यक होगा, ताकि उनका प्रवेश प्रक्रिया पूरी तरह से सुनिश्चित हो सके।