मेरी क्रिसमस से गूंज उठे स्कूल और चर्च

 क्रिसमस डे पर रविवार को पूरे दिन चर्च और इसाई मिशरियों की ओर से संचालित विद्यालयों में प्रार्थना सभाएं की गईं। मेरी क्रिसमस की आवाज से चर्च गूंज उठे। प्रभु यीशु के जन्मदिन की एक-दूसरे को बधाई दी गई। 
 christmas_1482686855
जलकल रोड स्थित मसीही कलीसिया चर्च में सुबह आठ बजे से प्रार्थना सभाएं शुरू की गईं। बार-बार प्रभु यीशु को याद किया गया। उनके बताए गए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया गया। शांतिनगर महुआबारी स्थित चर्च में भी प्रार्थना का कार्यक्रम चला। चर्च के पीछे चरनी में बालक यीशु का जन्म दर्शाया गया था। कार्यक्रम दिन भर चलता रहा। टाइम किड्स प्री स्कूल साकेतनगर में क्रिसमस डे के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बच्चों ने विद्यालय की ओर से आयोजित प्रतियोगिता में भाग लिया।
कार्यक्रम के आयोजक प्रधानाध्यापक शुभम सिंह ने कहा कि 25 दिसंबर को प्रभु यीशु का जन्म हुआ था। बच्चों ने मिठाई बांटी और केक काटा। प्रबधंक अखंड प्रताप सिंह ने सभी को बधाई दी। इस अवसर पर निकिता श्रीवास्तव, अनुष्का शुक्ला, पूजा सिंह, अभिनव सिंह,राहुल राज सिंह, विकास जायसवाल आदि मौजूद रहे। मां विंध्यवासिनी संस्थान के अंतर्गत संचालित बाल गृह बालिका में संवासिनियों ने केक काटकर ईसा मसीह का जन्मदिन धूमधाम से मनाया। संवासिनियों ने मनोहारी कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस अवसर गिरजा त्रिपाठी, चंद्रप्रकाश, प्रियंका, अंजू, कंचनलता, संदीप वर्मा, प्रियंका सिंह, कालिंदी त्रिपाठी, मोहन त्रिपाठी आदि मौजूद रहे। भुजौली कॉलोनी स्थित बीडी हायर सेकेंड्री स्कूल में क्रिसमस का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर हेमंत सिंह सोनेवाल, रामचंद्र मिश्र, नागेश्वर शुक्ल, शिवाकांत मणि आदि मौजूद रहे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com