महिला को कमरे में खींचा, ब्लेड से किए वार, ईंट भी मारी

मेरठ। सदर थाना क्षेत्र के सदर कबाड़ी बाजार में उस वक्त अफरातफरी मच गई जब एक अज्ञात व्यक्ति महिला पर ब्लेड से हमला कर दिया। आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग गया। सदर बाजार पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी की। महिला की प्यारे लाल जिला अस्पताल में डाॅक्टरी कराई गई है। आसपास के लोगों ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर मौके पर हंगामा किया। पुलिस ने उन्हें शांत कराया।

काजल नाम की महिला ने बताया कि उनके घर के बराबर में एक कमरा है, जहां एक बुजुर्ग रहते हैं। बताया कि वह अपने बच्चों को खाना देने के बाद कमरे के बाहर से निकल रही थी, जहां कोई अज्ञात व्यक्ति छिपा बैठा था और उसने महिला को अंदर खींचकर ब्लेड से हाथ पर हमला कर दिया और ईंट मारकर भाग गया। हमले में महिला घायल हो गई। महिला के पति दीपक ने बताया कि इस मामले की शिकायत सदर थाने में भी की, लेकिन पुलिस ने उल्टा उन्हें ही अफवाह न फैलाने की बात कहते हुए कोई कार्रवाई नहीं की। आरोप लगाया कि युवक लूट करने के इरादे से छिपा हुआ था। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी को भी खंगाल रहीं है। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि पूरे मामले की जांच के लिए सदर बाजार पुलिस को निर्देशित किया गया है, जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube