ममता बनर्जी ने कहा- सोशल मीडिया का नकारात्मक प्रयोग नहीं होना चाहिए

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विश्व दूरसंचार एवं सूचना समाज दिवस के अवसर पर लोगों को सोशल मीडिया के दुरुपयोग को लेकर आगाह किया. इस अवसर पर ममता बनर्जी ने कहा कि सोशल मीडिया को नकारात्मकता और फर्जी खबरें फैलाने के माध्यम के तौर पर इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए.

ये बात ममता बनर्जी ने ट्वीट के जरिए कही. ममता ने ट्वीट करते हुए लिखा कि आज विश्व दूरसंचार एवं सूचना समाज दिवस है. सोशल मीडिया का इस्तेमाल नकारात्मकता फैलाने या दूसरों की छवि धूमिल करने अथवा फर्जी खबरें फैलाने के लिए नहीं करना चाहिए.

गौरतलब है कि कुछ दिनों पूर्व ही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लेकर भी सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट किए गए थे. जिसमे पुलिस द्वारा केस दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी भी हुई थी. ज्ञातव्य है कि विश्व दूरसंचार एवं सूचना समाज दिवस को ही पहले अंतरराष्ट्रीय टेलीग्राफ सम्मेलन की वर्षगांठ और अंतरराष्ट्रीय दूरसंचार संघ के गठन के उपलक्ष्य में मनाया जाता रहा है.

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube