मनाली-लेह मार्ग पर वाहनों की आवाजाही के लिए बंद

कड़ाके की ठंड और ऊंचाई वाले दर्रों में बर्फ से लगातार बढ़ रही फिसलन के चलते सोमवार से मनाली-लेह सामरिक मार्ग पर यातायात पूरी तरह बंद कर दिया गया है। दारचा से लेह की ओर वाहन भेजना प्रशासन ने असुरक्षित माना है। 21 नवंबर से 7 दिसंबर तक लाहौल-स्पीति और लेह प्रशासन के बीच हुई वर्चुअल बैठक के बाद इस मार्ग को सीमित अवधि के लिए खुला रखने का निर्णय लिया था। इस अवधि में पर्यटकों को केवल बारालाचा दर्रे तक जाने की अनुमति मिल रही थी, लेकिन मार्ग पर ब्लैक आइस जमने से फिसलन काफी ज्यादा बढ़ चुकी है।

ऐसे में यात्रा जोखिमपूर्ण होने के कारण प्रशासन ने मार्ग को बंद करने का फैसला लिया है। उधर जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने पहले ही ग्रांफू-लोसर मार्ग को यातायात के लिए बंद कर रखा है। अब मनाली-लेह सड़क भी दारचा से आगे अगले आदेश तक बंद रहेगी। भारी ठंड, बर्फबारी और दर्रों में गिरते तापमान के चलते सड़क की स्थिति बेहद खराब हो गई है। उपायुक्त किरण भड़ाना ने बताया कि बीआरओ से प्राप्त फीडबैक और लद्दाख प्रशासन से समन्वय के बाद यह निर्णय लिया गया है। अब यह मार्ग अगले साल मई-जून में ही अधिकारिक रूप से खोला जाएगा। प्रदेश और लद्दाख को जोड़ने वाला यह सामरिक मार्ग हर साल सर्दियों में बंद हो जाता है।

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube