बिहार में 28 अगस्त तक बारिश और वज्रपात, कई जिलों में अलर्ट

बिहार में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है। मौसम विज्ञान केंद्र पटना की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार राज्य में 28 अगस्त तक बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार, आज दक्षिण पश्चिम, दक्षिण-मध्य और दक्षिण पूर्व बिहार के अधिकांश भागों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं 24 से 25 अगस्त अगस्त को दक्षिण-पश्चिम और दक्षिण-मध्य बिहार में अनेक स्थानों पर बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा 23 से 28 अगस्त तक पूरे बिहार में बारिश और वज्रपात के आसार हैं।

आज किन जिलों में अलर्ट

मौसम विभाग ने शनिवार को कई जिलों में बारिश और वज्रपात का यलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। कह कि शनिवार को पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, सारण, पटना, कैमूर, रोहतास, अरवल, जहानाबाद, गया, नालंदा, नवादा, भोजपुर, समस्तीपुर, बक्सर, लखीसराय, समस्तीपुर, सीवान, सारण जिलों के एक-दो स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की मेघगर्जन, वज्रपात और 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना जताई गई है।

मौसम विभाग का पूर्वानुमान जानिए

23 से 24 अगस्त के बीच राज्य के ज्यादातर जिलों में कई स्थानों पर अच्छी बारिश होगी। 25 से 28 अगस्त तक बारिश की तीव्रता कुछ कम रहेगी, लेकिन अधिकांश जिलों में हल्की बारिश और कहीं-कहीं वज्रपात की संभावना बनी रहेगी। मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि ह सतर्क और सावधान रहें। खुले मैदान और ऊंचे पेड़ के नीचे खड़े न हों। बिजली के खंभों और तारों से दूर रहें। किसान भी खेतों में जाने से बचें।

जानिए, पिछले 24 घंटे में कहां कितनी बारिश हुई

पिछले 24 घंटे में सीवान में 92.6 एमएम, औरंगाबाद में 90.2 एमएम, गया में 82.2 एमएम, पश्चिम चंपारण में 80.2, एमएमर में 77.2 एमएम, नवादा में 75.6 एमएम, गया में 74.6 एमएम, पश्चिमी चंपारण में 70 एमएम, रोहतास में 67.8 एमएम बारिश हुई है।

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube