बाबा रामदेव पहुंचे डावला गांव, रामचंद्र पहलवान के निधन पर दी श्रद्धांजलि; बाबा बालकनाथ भी साथ

योग गुरु और पतंजलि आयुर्वेद के संस्थापक बाबा रामदेव आज झज्जर जिले के डावला गांव पहुंचे। यहां उन्होंने स्थानीय निवासी और पहलवान रामचंद्र पहलवान के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित की।बाबा रामदेव के साथ हरियाणा के प्रसिद्ध संत बाबा बालकनाथ भी मौजूद रहे। दोनों ने दिवंगत रामचंद्र पहलवान के परिवारजनों से मुलाकात की, शोक संतप्त परिजनों को ढांढस बंधाया और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

रामचंद्र पहलवान डावला गांव के सम्मानित निवासी थे और कुश्ती जगत में उनकी अच्छी पहचान थी। बाबा रामदेव, जो खुद कुश्ती और योग के प्रति गहरी रुचि रखते हैं, ने इस दुखद घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया। यह दौरा स्थानीय स्तर पर काफी चर्चा का विषय बना हुआ है, क्योंकि बाबा रामदेव का हरियाणा से गहरा नाता रहा है और वे अक्सर सामाजिक-सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेते हैं। परिवार और गांववासियों ने उनकी इस संवेदनशीलता की सराहना की है। पुलिस और प्रशासन ने उनके दौरे के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे।

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube