बर्थडे बैश में मस्ती करते हुए दिखे तैमूर, गाने की धुन पर किया डांस: विडियो

बॉलीवुड एक्टर और एक्ट्रेस से भी ज्यादा उनके किड्स सुर्ख़ियों में रहते हैं. हाल ही में छोटे नवाब सैफ अली खान के साहबजादे तैमुर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है. जिसमें वह डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. दरअसल, ये वीडियो तुषार कपूर के बेटे लक्ष्य के बर्थडे का है जिसमें तैमूर मस्ती करते हुए दिख रहे हैं. व्हाइट टीशर्ट के ऊपर पहने ब्लैक बेबी डंगरी में तैमूर बेहद ही क्यूट दिख रहे हैं. ख़ास बात ये है कि इस वीडियो में तैमूर अपने मॉम करीना के साथ नहीं हैं. उन्हें उनकी नैनी ने गोद में ले रखा था लेकिन फिर भी वह मस्तमौला अंदाज में म्यूजिक पर डांस करते हुए दिख रहे हैं.

पार्टी में तैमूर ही नहीं बल्कि जितेंद्र भी अपने पोते लक्ष्य के साथ मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं. तुषार के बेटे की बर्थडे पार्टी में करण जौहर के दोनों बच्चों ने भी शिरकत की.करण जौहर अपनी बेटी रूही को गोद में लिए दिखाई दिए.

https://www.instagram.com/p/Bjfg_Rvnf9F/?utm_source=ig_embed

वैसे अगर करीना की बात करे तो हाल ही में उनकी फिल्म वीरे दी वेडिंग रिलीज हुई है. इस फिल्म में उनके साथ सोनम कपूर और स्वरा भाष्कर भी लीड रोल में हैं. फ़िलहाल ये फिल्म लोगों को काफी पसंद आ रहा है.

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube