पंजाब और चंडीगढ़ में एनआईए ने की रेड, बॉर्डर एरिया में टीम ने दी दबिश

पंजाब के बॉर्डर एरिया के जिलों में डीजीपी गौरव यादव ने पुलिस और प्रशासन को अलर्ट पर रहने के आदेश दिए हैं। डीजीपी ने सभी पुलिस कमिश्नर और एसएसपी के साथ देर रात वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर बात की।

दिल्ली में ब्लास्ट के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के निर्देश पर नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी चंडीगढ़ की दो टीमें देर रात पंजाब पहुंची।

एक टीम ने चंडीगढ़ और इसके पास के इलाकों में जगह जगह छापेमारी की। एनआईए चंडीगढ़ के वरिष्ठ अधिकारिक के मुताबिक पंजाब में एनआईए की मौजूद टीमों के अलावा चंडीगढ़ एनआईए उनके साथ ज्वाइंट सर्च ऑपरेशन में जुट गई है। इसी के साथ पंजाब में केंद्र ने रेड अलर्ट जारी कर दिया है।

पंजाब के बॉर्डर एरिया के जिलों में डीजीपी गौरव यादव ने पुलिस और प्रशासन को अलर्ट पर रहने के आदेश दिए हैं। डीजीपी ने सभी पुलिस कमिश्नर और एसएसपी के साथ देर रात वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर बात की और राज्य में सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने को लेकर निर्देश जारी किए। इस बीच चंडीगढ़, पंचकूला और मोहाली में भी स्थानीय पुलिस अलर्ट पर रही।

चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और सार्वजनिक स्थलों पर पुलिस के बम स्क्वाॅड की टीमें जांच करती देखी गईं। एनआईए सूत्रों के मुताबिक अमृतसर, फाजिल्का, तरनतारन, गुरदासपुर समेत अन्य जिलों में सर्च शुरू कर दी गई है। विशेषकर अमृतसर में हरिमंदिर साहिब और श्री आनंदपुर साहिब में विशेष चौकसी बढ़ाई गई है। हरियाणा के जिला अंबाला में भी एक टीम ने चार से पांच जगहों पर सर्च किया है।

आतंकी संगठनों के गुर्गे निशाने पर
एनआईए अधिकारियों के मुताबिक पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश तक फैले आतंकी और खालिस्तान समर्थक आतंकी संगठन के गुर्गे उनके निशाने पर है। पंजाब, हरियाणा और यूपी में जो भी आतंकी संगठन एक्टिव है, उनके गुर्गे की मूवमेंट पर मानवीय और तकनीकी रूप से खुफिया निगरानी बढ़ाई गई है।

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube