नोएडा स्थापना दिवस के अवसर पर जल विभाग ने जनता को समर्पित किया मुफ्त वाटर एटीएम

नोएडा। नोएडा स्थापना दिवस के मौके पर जनता की सुविधा के लिए जल विभाग ने एक और सराहनीय कदम उठाया है। इस अवसर पर जल विभाग ने ग्राम चौड़ा और सेक्टर-24 में ईएसआई अस्पताल के पास नवनिर्मित वाटर एटीएम का उद्घाटन किया।

मुख्य कार्यपालक अधिकारी लोकेश एम ने फीता काटकर इस सुविधा का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी (एस.के), अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी (एस.पी), वित्त नियंत्रक, कैनरा बैंक के प्रतिनिधि एवं जल विभाग के महाप्रबंधक भी मौजूद रहे।

इस वाटर एटीएम की क्षमता प्रतिघंटा 1200 लीटर है और इसमें पानी की शुद्धता सुनिश्चित करने के लिए अत्याधुनिक तकनीकों का उपयोग किया गया है, जैसे यूवी (अल्ट्रा वायलेट) सिस्टम, ओजोनेटर, सैंड फिल्ट्रेशन, कार्बन फिल्ट्रेशन, 5-10 माइक्रॉन फिल्ट्रेशन और पेबल्स फिल्ट्रेशन आदि। इसके अलावा, पानी में मौजूद हार्डनेस, फ्लोराइड, क्लोराइड और अन्य अशुद्धियों को हटाने के लिए रिवर्स ऑस्मोसिस (आर.ओ) सिस्टम भी शामिल है।

वाटर वितरण को सुविधाजनक बनाने के लिए इसमें ऑटोमैटिक कार्ड-ऑपरेटेड वेंडिंग मशीन लगाई गई है, जिसमें प्रति कार्ड 20 लीटर पानी की क्षमता है। साथ ही, 1 लीटर प्रति कार्ड क्षमता वाली एक और वेंडिंग मशीन भी शुद्ध और ठंडा पानी प्रदान करने के लिए उपलब्ध है। गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए, जल विभाग ने इस वाटर एटीएम को प्रतिदिन सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक मुफ्त संचालित करने का फैसला किया है।

बता दें कि नोएडा में अब तक जल विभाग ने सीएसआर फंड के जरिए कुल सात वाटर एटीएम स्थापित किए हैं, जिन्हें मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने जनता को समर्पित किया है। जिनका लाभ जनता लगातार ले रही है।

 

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube