नेपाल में फैला कोरोनावायरस, हिमाचल में हड़कंप, आने वाले हर व्यक्ति की होगी जांच

CORONAVIRUS IMAGES के लिए इमेज नतीजे

चीन समेत कई देशों में कोरोनावायरस के खौफ के बीच अब कई मामले नेपाल में भी सामने आए हैं। इससे हिमाचल में भी हड़कंप मच गया है। बड़ी संख्या में हिमाचल में नेपाल के लोग रहते हैं और रोजाना आवाजाही करते हैं। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। स्वास्थ्य विभाग अब नेपाल से आने वाले लोगों पर भी नजर रखेगा। हर व्यक्ति की जांच की जाएगी। मामले की गंभीरता को देखते हुए नेपालियों के आने-जाने पर रोक लगाने पर भी विचार चल रहा है।

इससे पहले भी कोरोनावायरस के खौफ के बीच स्वास्थ्य विभाग ने कई लोगों को निगरानी में रखा था। सोलन में चीन के आठ नागरिकों की जांच की गई थी। इसके अलावा 16 अन्य व्यक्तियों को भी 28 दिन तक निगरानी में रखा गया। जिला स्वास्थ्य अधिकारी सोलन डॉ. एनके गुप्ता ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग कोरोना वायरस पर गंभीर है। नेपाल में कोरोनावायरस के लक्षण लोगों में पाए गए हैं। यहां आने वाले सभी लोगों की जांच की जाएगी। अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य आरडी धीमान ने बताया कि हिमाचल में वायरस को लेकर अलर्ट किया है। नेपाल, ईरान से आने वालों पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com