नीट यूजी राउंड 2 के लिए NRI कोटा की प्रोविजनल सूची जारी

मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ने नीट यूजी काउंसलिंग 2025 के दूसरे राउंड में एनआरआई कोटे के लिए पात्र उम्मीदवारों की प्रोविजनल सूची जारी कर दी है। आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर अभ्यर्थी लिस्ट डाउनलोड कर सकते हैं।

इस सूची में कुल 495 उम्मीदवार शामिल किए गए हैं। इनमें प्राथमिकता 1 के तहत 144 और प्राथमिकता 2 के अंतर्गत 351 उम्मीदवार पाए गए हैं।

दूसरे चरण की सीट आवंटन प्रक्रिया का परिणाम 17 सितंबर को घोषित किया जाएगा। जिन उम्मीदवारों को इस दौर में सीटें मिलेंगी, उन्हें 18 से 25 सितंबर 2025 तक रिपोर्टिंग और दाखिला प्रक्रिया पूरी करनी होगी। वहीं, तीसरे चरण की काउंसलिंग 29 सितंबर से शुरू होकर 5 अक्तूबर 2025 तक चलेगी।

कैसे होगा सीट अलॉटमेंट?

एमसीसी के नोटिस के अनुसार, एनआरआई श्रेणी में सीट आवंटन प्राथमिकता प्रणाली पर आधारित होगा।

प्राथमिकता 1- स्वयं एनआरआई उम्मीदवार और एनआरआई के बच्चे।
प्राथमिकता 2- एनआरआई वार्डों के प्रथम और द्वितीय श्रेणी के रिश्तेदार।
आवंटन प्रक्रिया चरणबद्ध होगी। पहले प्राथमिकता 1 के उम्मीदवारों को मौका मिलेगा। शेष सीटें प्राथमिकता 2 उम्मीदवारों को दी जाएंगी।

संशोधित कार्यक्रम
राउंड

चॉइस फिलिंग: 5 सितंबर से 15 सितंबर 2025
चॉइस लॉकिंग: 14 सितंबर दोपहर 1 बजे से 15 सितंबर सुबह 8 बजे तक
सीट आवंटन प्रक्रिया: 15 से 16 सितंबर 2025
परिणाम व संस्थानों द्वारा डेटा सत्यापन: 17 सितंबर 2025
रिपोर्टिंग/जॉइनिंग: 18 से 25 सितंबर 2025

राउंड

टेंटेटिव सीट मैट्रिक्स का सत्यापन: 27 से 28 सितंबर 2025
पंजीकरण/शुल्क भुगतान: 29 सितंबर से 5 अक्तूबर 2025 (शुल्क भुगतान 5 अक्तूबर दोपहर 3 बजे/रात 11:55 बजे तक)
चॉइस फिलिंग: 30 सितंबर से 5 अक्तूबर 2025
चॉइस लॉकिंग: 5 अक्तूबर शाम 4 बजे से रात 11:55 बजे तक
सीट आवंटन प्रक्रिया: 6 से 7 अक्तूबर 2025
परिणाम व डेटा सत्यापन: 8 अक्तूबर 2025
रिपोर्टिंग/जॉइनिंग: 9 से 17 अक्तूबर 2025

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube