
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय के स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले की प्रक्रिया पूरी होने वाली है। अब 25 अगस्त से पीजी की काउंसिलिंग होगी। 2000 से ज्यादा सीटों के लिए इस बार 7364 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। वाणिज्य संकाय में काउंसिलिंग के दौरान कैमरे की नजर में प्रमाण पत्रों का सत्यापन करवाया जाएगा।
कुलसचिव डॉ. सुनीता पांडेय ने बताया कि 25-26 अगस्त को एमसीए और 26-27 अगस्त को एमए दर्शनशास्त्र, उर्दू, योग सहित 24 पाठ्यक्रमों की काउंसिलिंग करवाई जाएगी।
काउंसिलिंग के बाद अभ्यर्थियों के लिए प्रवेश स्थल पर बने काउंटर पर फीस जमा करने की व्यवस्था है। कुलसचिव ने बताया कि अगर कोई अभ्यर्थी निर्धारित समय में फीस जमा नहीं करता है तो उसका अभ्यर्थन निरस्त मानते हुए दोबारा मौका नहीं दिया जायेगा। काउंसिलिंग के बारे में विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट से ली जा सकती है।
ये है खास
सर्टिफिकेट कोर्स: सर्टिफिकेट इन फ्रेंच लैंग्वेज, जर्मन लैंग्वेज, स्पेनिश लैंग्वेज, स्पोकेन इंग्लिश, सर्टिफिकेट आफ प्रोफिशिएंशी इन रशियन लैंग्वेज।
पीजी डिप्लोमा: पीजी डिप्लोमा इन रिमोट सेंसिंग एंड जीआईएस, फैमिली लाइफ एजुकेशन एंड काउंसिलिंग, फैशन डिजाइनिंग, एनजीओ मैनेजमेंट।
स्नातकोत्तर: एमसीए, एमए गांधीयन थॉट,हिंदू स्टडीज, फिलॉसफी, उर्दू, योगा, एमएफए, एमड्रामा, एमए संस्टेनेबल रूरल डेवलपमेंट।