शहरी क्षेत्र व कस्बों के तालाबों को पाटकर प्लाटिंग का धंधा जोरों पर है। ऐसी शिकायतें हर तहसील दिवस में आती हैं लेकिन उनसे अवैध कब्जे हटवाने के निर्देश तक ही प्रशासन की कार्रवाई सीमित रह जाती है।
शासन के आदेश पर जिले के पुराने तालाबों का जीर्णोद्वार कराने की है,लेकिन सरकार के नाक के नीचे वृन्दावन कालोनी के पास सरथुआ गांव सभा गाटा संख्या 350,360 और 329 एक तालाब 318 सरकारी है जिसे प्लाटिंग करके बेची जा रही है। इस काम का बढ़ावा दे रहे है लेखपाल और प्रधान । इस बाबत एसडीएम सरोजनीनगर से बात किया तो उन्होंने कहा डीएम का आदेश है 15 दिन में कार्रवाई करने की,लेकिन एक हप्ते में तालाब को अतिक्रमण मुक्त करके चिन्हित कर दिया जाएगा।