झांसी में युवक की बलि का मामला सामने आया

उत्तरप्रदेश: झांसी जिले में एक तालाब किनारे पूजा सामाग्री के साथ एक युवक का खून से लथ-पथ शव मिलने से पुरे इलाके में सनसनी फैल गई. बताया गया की युवक का गला रेता गया था. इसकी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस द्वारा इस मामले की तफ्तीश की जा रही है.

पुलिस सीओ ने बताया कि रविवार सुबह लक्ष्मी तालाब के पास बने चबूतरे में 25-30 साल के अज्ञात युवक का खून से सना और गला रेता शव बरामद किया गया है. शव के पास अगरबत्ती, नारियल और हवन में प्रयोग की जाने वाली अन्य सामग्री भी देखी गई है. पुलिस युवक के शव की पहचान कराने की कोशिश कर रही है.

मामले की जाँच कर रही पुलिस ने कहा कि  युवक का खून सना सिर चबूतरे पर रखा हुआ मिला है, इसलिए नरबलि की घटना से इनकार नहीं किया जा सकता. पुलिस द्वारा शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के आधार पर इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी. पुलिस की एक टीम इस मामले की जांच में जुटी हुई है. अभी तक युवक के परिजनों कि बारे में कुछ पता नहीं चल पाया है.

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube