‘जेट एयरवेज दे रहा है फ्री हवाई यात्रा का मौका’, जानें क्या है सच्चाई

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर कुछ दिनों से एक मैसेज वायरल हो रहा है जिसमें जेट एयरवेज की तरफ से एक व्यक्ति को दो फ्री टिकट देने का दावा किया जा रहा है. व्हाट्सएप पर वायरल हो रहे इस मैसेज में लिंक ओरिजिनल नजर आता है, लेकिन इस पर क्लिक करने के बाद ये बदल जाता है. इस मैसेज में दावा किया जा रहा है कि ये ऑफर कंपनी के 25 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में दिया जा रहा है.

कंपनी ने गुरूवार को अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट के जरिए कहा कि कंपनी की ओर से ऐसी कोई पेशकश नहीं की जा रही है. कंपनी का कहना है कि अगर ऐसा कोई ऑफर होता तो उसकी जानकारी तयशुदा वक्त में लोगों को दी जाती. जेट एयरवेज ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि ऐसे किसी भी मैसेज पर यकीन न करें.

इस मैसेज में दिए यूआरएल पर क्लिक करने पर खाली सीटें दिखती हैं. कंपनी का कहना है कि ऐसी किसी भी फ्लैगसिप प्रोमोशन की जानकारी ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर पहले से दी जाती. इसके अलावा कंपनी का ये भी कहना है कि लोग Blue tick वाले निशान देखकर ही ऑफर और प्रोमोशन पर यकीन करें और ऐसी किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें.

हालांकि ये कोई पहली बार नहीं जब इस तरह भी इस तरह के फर्जी मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं.

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube