जम्मू-कश्मीर में हाई अलर्ट: आतंकियों की सूचना देने पर पांच लाख का इनाम

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा को लेकर हाई अलर्ट है। हाईवे से लेकर रेलवे स्टेशन तक चप्पे-चप्पे को सुरक्षाबल खंगाल रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय सीमा से लेकर नियंत्रण रेखा (एलओसी) तक सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग, जम्मू-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर यात्री और निजी वाहनों की जांच की जा रही है। पुंछ जिले की पुलिस ने आतंकियों की सूचना देने पर पांच लाख रुपये इनाम देने की घोषणा की है। वहीं, कश्मीर में होटलों-रेस्टोरेंटों में सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए गए हैं।

दिल्ली कार धमाके की जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है आतंकियों के मंसूबे से भी पर्दा उठ रहा है। आतंकी दिल्ली की तरह जम्मू-कश्मीर में भी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। इसको लेकर खुफिया इनपुट मिलने पर पुलिस ने सतर्कता बढ़ा दी है। सीसीटीवी कैमरों से हर संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। जम्मू जिले में शहरी व सीमावर्ती इलाकों में सोमवार तड़के से ही सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रही। पुलिस के साथ-साथ अर्धसैनिक बलों की टुकड़ियों ने भी अपनी गश्त बढ़ा दी है। संवेदनशील इलाकों में पुलिस व सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है। विशेष नाके लगाकर तलाशी अभियान चलाए जा रहे हैं।

जम्मू के घौ मन्हासा के पास रिंग रोड पर सोमवार रात सेना, पुलिस और बीएसएफ ने संयुक्त तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान वाहनों की गहनता से जांच की। शहर के गुज्जर नगर, डोगरा चौक, जानीपुर, छन्नी हिम्मत, कुंजवानी सहित अन्य इलाकों में पुलिस ने औचक नाके लगाकर वाहनों की जांच की। दिल्ली कार धमाके के तार जम्मू-कश्मीर से जुड़ने के बाद शहर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई थी। इसी क्रम में अगले कुछ घंटों को सुरक्षा की दृष्टि से संवेदनशील बताया जा रहा है, जिसको देखते हुए सतर्कता बढ़ाई गई है।

जम्मू रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, रघुनाथ बाजार, कश्मीरी पंडित कॉलोनी सहित अन्य संवेदनशील इलाकों में सुरक्षाबल बड़े पैमाने पर औचक चेकिंग अभियान चला रहे हैं। दोमाना इलाके में भी पुलिस ने सख्ती बढ़ाई। राजोरी- पुंछ की तरफ से आने वाले यात्री व निजी वाहनों की जांच की जा रही है। बम निरोधक दस्ते और खोजी कुत्तों की भी मदद ली जा रही है। हालांकि बढ़ी सुरक्षा पर आईजीपी जम्मू जोन भीम सेन टूटी ने कहा कि पुलिस की नियमित ड्यूटी में तलाशी अभियान व नाके लगाना शामिल है। पुलिस सुरक्षा को लेकर हमेशा सतर्क रहती है।

जम्मू रेलवे स्टेशन को सप्ताह में दूसरी बार चला चेकिंग अभियान

यात्रियों से खचा-खच भरे रहने वाले जम्मू रेलवे स्टेशन पर सोमवार को जीआरपी और आरपीएफ ने व्यापक स्तर पर तलाशी अभियान चलाया। जीआरपी और आरपीएफ की टीमों ने प्लेटफाॅर्म, ट्रैक, ट्रेन वांशिंग एरिया, पार्सल कार्यालय सहित अन्य इलाकों को खोजी कुत्तों की मदद से खंगाला। एक सप्ताह में दूसरी बार सुरक्षाबलों ने जम्मू रेलवे स्टेशन पर चेकिंग अभियान चलाया। प्लेटफाॅर्म नंबर एक पर यात्रियों और ट्रेन में जाकर भी जांच की। पार्सल कार्यालय से ट्रेनों में भेजे जा रहे सामान की भी जांच की गई।

होटलों व रेस्टोरेंटों में सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य

घाटी में होटलों और रेस्टोरेंटों के मालिकों को सीसीटीवी कैमरे लगवाने के साथ ही आगंतुकों का रिकॉर्ड रखना होगा। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग ने सार्वजनिक सूचना जारी कर होटलों, रेस्टोरेंटों और खाद्य प्रतिष्ठानों को सुरक्षा और नियामक मानदंडों का कड़ाई से पालन करने को कहा गया है।

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube